बीजेपी अपने बल पर बहुमत हासिल करेगी: राजनाथ

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण भले ही आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 150 से ज़्यादा सीटें न दे रहे हों, लेकिन पार्टी ने खुद के लिए पूर्ण बहुमत का लक्ष्य तय कर रखा है.
रविवार को नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है पार्टी इस बार अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी.
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने की.
बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता जावडेकर ने बताया कि बैठक में नरेंद्र मोदी ने जनाधार को बढ़ाने पर ज़ोर दिया.
बैठक में मोदी ने कहा, 'देश का पूरा माहौल कांग्रेस के खिलाफ बना हुआ है. देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. उसे बीजेपी ही विकल्प के रूप में नजर आ रही है.'
बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मांग की कि जब तक पाकिस्तान फिर से यह आश्वासन नहीं दे कि वह अपनी भूमि का इस्तेमाल भारत के विरूद्ध आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा उस समय तक उससे बातचीत न की जाए.
पार्टी प्रवक्ता जावडेकर ने बताया कि बैठक में मोदी के नेतृत्व वाली चुनाव अभियान समिति के तहत चुनाव की तैयारियों के लिए गठित 20 अन्य समितियों में से तीन ने अपनी तैयारी रिपोर्ट भी पेश की.








