सुब्रमण्यम स्वामी की जनता पार्टी का भाजपा में विलय

सुब्रमण्यम स्वामी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी जनता पार्टी का मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने की घोषणा की है.
स्वामी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की उपस्थिति में ये घोषणा की.
इस घोषणा से पहले स्वामी ने राजनाथ सिंह से उनके निवास पर चर्चा की. राजनाथ ने जनता पार्टी के भाजपा में विलय को हरी झंडी देते हुए कहा कि इससे भाजपा को मज़बूती मिलेगी.
पीटीआई के मुताबिक ने कहा, “डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय का फ़ैसला किया है. मैंने इस विलय को स्वीकार कर लिया है. मैं डॉक्टर स्वामी का भाजपा में स्वागत करता हूं. मुझे उम्मीद है कि इससे पार्टी मज़बूत होगी.”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी पहले जन संघ के नेता रह चुके हैं और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि राष्ट्रहित में मिलकर काम करने की ज़रूरत है.
विलय
अपनी पार्टी के भाजपा में विलय के बाद डॉक्टर स्वामी ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि भाजपा अध्यक्ष और पार्टी के नेताओं ने मुझे खुशी-खुशी स्वीकार किया है.”
उन्होंने कहा, “देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और यह देशहित के लिए मिलकर काम करने का समय है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हम नया भारत बनाने की दिशा में मिलकर आगे बढ़ेंगे.”
पांच बार के सांसद स्वामी योजना आयोग के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
हिन्दुत्व विचारधारा के कट्टर समर्थक स्वामी ने <link type="page"><caption> टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2011/12/111208_swamy_chidu_rn.shtml" platform="highweb"/></link> को उजागर करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्होंने जेट-एतिहाद क़रार पर भी सवाल उठाए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












