2 जी स्पेक्ट्रम: अनिल और टीना अंबानी को नया सम्मन

अनिल अंबानी को 22 अगस्त को बुलाया गया है जबकि टीना 23 अगस्त को अदालत में पेश होंगी.
इमेज कैप्शन, अनिल अंबानी को 22 अगस्त को बुलाया गया है जबकि टीना 23 अगस्त को अदालत में पेश होंगी.

दिल्ली की एक अदालत ने रिलायंस एडीए समूह के प्रमुख अनिल अंबानी और उनकी पत्नि टीना अंबानी को नया सम्मन जारी किया है.

यह सम्मन 2 जी स्पेक्ट्रम नीलामी के मामले में दिया गया है. उन्हें इस मामले की अगले महीने होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अनिल अंबानी को 22 अगस्त को बुलाया गया है जबकि टीना 23 अगस्त को अदालत में पेश होंगी.

19 जुलाई को अदालत ने अनिल और टीना अंबानी को <link type="page"><caption> 2 जी मामले में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/04/120404_2g_sc_pp.shtml" platform="highweb"/></link> गवाह बनाए जाने की सीबीआई की अपील को मंजूरी दी थी. सीबीआई का कहना है कि इन दोनों की गवाही से अहम जानकारियाँ मिल सकती हैं.

पहले अंबानी दंपत्ति को 26 जुलाई को अदालत के सामने पेश होना था. लेकिन उन्होंने सम्मन में अदालत में पेश होने के लिए बहुत कम समय दिए जाने की बात कही थी और पूर्व निर्धारिक व्यापारिक कार्यक्रमों का हवाला देकर छूट प्राप्त की थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>