कश्मीर:गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत

- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के दक्षिण में 136 किलोमीटर दूर राम बन जिले में एक स्थानीय मस्जिद में हज़ारों लोग जमा थे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदर्शनकारी भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक स्थानीय इमाम की पिटाई और कुरान का कथित तौर पर अपमान किए जाने पर विरोध जता रहे थे.
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव है. ये घटना जम्मू क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके में हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस घटना पर दुख जताया है.
बढ़ती चरमपंथी हिंसा
आला पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा है, “लोगों ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक़ बीएसएफ़ के जवानों की बुधवार को एक स्थानीय इमाम से कहा सुनी हो गई थी.”
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने इमाम की पिटाई की और मस्जिद के अंदर घुस गए और उन्होंने कथित तौर पर कुरान और अन्य धार्मिक पुस्तकों का अपनाम किया.
अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, इसीलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
कुछ हफ्तों पहले सेना की कार्रवाई में दो युवक मारे गए थे. बाद में भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि सैनिकों ने गलती से उन्हें हथियार बंद चरमपंथी समझ लिया था.
इसके अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र में दो कश्मीरी लड़कों की मौत से घाटी में पहले से ही तनाव है.
कई वर्षों की शांति के बाद अब कश्मीर में चरमपंथी हिंसा बढ़ती दिख रही है और सुरक्षा बलों के हाथों होने वाली मौतों से आम लोगों में ग़ुस्सा पनप रहा है.
'दुर्भाग्यपूर्ण घटना'

गुरुवार की घटना को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
उन्होंने कहा, “इस घटना में हुई मौतें बहुत ही दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैंने इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए हैं ताकि तय हो सके कि किन परिस्थतियों में ये गोलीबारी हुई.”
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अत्याधिक बल प्रयोग और गैरजरूरी कदम से सख़्ती से निपटा जाएगा.
साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












