पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ विदेशी पर्यटकों की हत्या

गिलगित में पहले भी हमले हो चुके हैं
इमेज कैप्शन, गिलगित में पहले भी हमले हो चुके हैं

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर कम से कम नौ विदेशी पर्यटकों को मार दिया है. हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक की भी मौत हुई है.

पुलिस ने होटल पर हुए इस हमले की जानकारी दी है. इस घटना में मारे गए लोगों में पांच की नागरिकता यूक्रेन, एक रूस और तीन को चीन का नागरिक बताया गया है.

हमला गिलगिट-बाल्तिस्तान के दियामेर ज़िले में नंगा पर्वत के बेस कैंप के नज़दीक हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी सुन्नी चरमपंथी संगठन जुन्दुल्लाह ने ली है.

पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि 10 पर्यटक मारे गए लेकिन इस हमले का मकसद क्या था, इसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए लोगों में 9 ट्रैकर थे और एक उनका पाकिस्तानी गाइड था.

नंगा पर्वत, हिमालय पर्वत की श्रृंखला का ही हिस्सा है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वतों में से एक हैं. पर्यटकों के बीच यह जगह बेहद मशहूर है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अली शेर ने रॉयटर्स को बताया, “कुछ अनजाने लोगों ने होटल में प्रवेश किया जहां विदेशी पर्यटक पिछली रात से ही रह रहे थे. उन्होंने होटल में घुसने के साथ ही गोलीबारी शुरू कर दी.”

हमले की क्या है वजह?

pak_attack
इमेज कैप्शन, चीन सीमा से जुड़े गिलगिट-बाल्तिस्तान को कमोबेश सुरक्षित इलाक़ा माना जाता है.

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उस इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और बंदूकधारियों की तलाश हो रही है.

उनका कहना है, “यह इलाका काफी सुदूर क्षेत्र में है, जहां न तो सड़क है और न कोई परिवहन का साधन. अब शवों को हेलिकॉप्टर से लाना पड़ेगा.”

के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस हमले की निंदा की है.

हाल ही में चुनाव में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री पद संभालने वाले शरीफ़ ने कहा है कि ऐसी क्रूरतापूर्ण और अमानवीय कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक इस बीच गिलगिट के राज्यपाल सैयद मेहदी शाह रविवार को क्षेत्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक बैठक करने वाले हैं जिसमें इस क्षेत्र के सुरक्षा-इंतजामों पर चर्चा होगी.

संवाददाताओं का कहना है कि चीन की सीमा से गिलगिट-बाल्तिस्तान को कमोबेश सुरक्षित क्षेत्र समझा जाता है.

हालांकि हाल के वर्षों में यहां चरमपंथियों ने पाकिस्तान के शिया मुसलमान समुदाय को निशाने पर लेने के लिए हमले किए हैं.

यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है और गिलगिट के मुख्य शहर को काराकोरम और हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं की ओर जाने के लिए प्रवेश द्वार की तरह देखा जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)