कश्मीर दो युवकों की मौत, सड़कों पर उतरे लोग

कश्मीर में विरोध
इमेज कैप्शन, उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में दो युवकों की मौत के विरोध में सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया.

भारत प्रशासित कश्मीर में सेना की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत के बाद उग्र प्रदर्शन हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि रविवार को संदिग्ध चरमपंथियों की खोज के लिए अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

यह घटना <link type="page"><caption> उत्तरी कश्मीर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130507_hindi_indian_kashmir_pk.shtml" platform="highweb"/></link> के बांदीपुरा जिले के संबल इलाके में हुई है.

युवक की मौत के बाद हुए प्रदर्शन हुए. उग्र भीड़ की तरफ से पथराव के बाद सुरक्षा बलों ने गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति मारा गया.

पुलिस का कहना है कि सेना की कार्वराई में युवक के मारे जाने की जांच हो रही है.

'अकारण' कार्रवाई

पिछले दिनों <link type="page"><caption> चरमपंथियों </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130419_kashmir_slap_vk.shtml" platform="highweb"/></link> के हमले में आठ भारतीय सैनिकों की मौत के बाद घाटी में सुरक्षा कड़ी है.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन ने पीटीआई को बताया, “सेना की गई कथित गोलीबारी में आज सुबह दो युवकों की मौत हो गई है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.”

मारे गए दोनों युवकों की पहचान इरफान अहमद गनी और ईरशाद अहमद दर के रूप में की गई है. दोनों युवक संबल इलाके के मरकुंडल गांव के रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि सेना की यह कार्रवाई अकारण थी.

वहीं सेना का कहना है कि पहले युवक की मौत में उनका कोई हाथ नहीं है, जबकि दूसरे युवक की मौत तब हुई जब भीड़ ने सेना की एक एंबुलेंस में आग लगा दी. सेना ने 'आत्मरक्षा में' गोली चलाई.

'आत्मरक्षा' में की कार्रवाई

कश्मीर
इमेज कैप्शन, ग्रामीणों ने दो युवकों की मौत के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए सैनिकों पर पत्थर भी फेंके.

सेना के एक अधिकारी के अनुसार,“खुफिया जानकारी के आधार पर सेना <link type="page"><caption> उस इलाके</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130426_kashmir_app_da.shtml" platform="highweb"/></link> में छिप कर आतंकियों की आवाजाही पर नजर रख रही थी. घेरे के बाहर गोली चलने की आवाज आई. पाया गया कि एक युवक की मौत हो गई है.”

इसके बाद जब सेना की एम्बुलेंस डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ को लेकर उस इलाके में आया, भीड़ ने उनकी गाड़ी को जलाने की कोशिश की.

उन्होंने आगे बताया, “सैनिकों की टुकड़ी ने अपनी रक्षा में गोलियां चलाईं. इसी गोलीबारी में युवको की मौत हो गई.”

इसी बीच सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

उनके अनुसार इलाके में युवकों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की टुकड़ी को फिलहाल वहां से वापस बुला लिया गया है.

( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)