कश्मीर में चली रेल

भारत प्रशासित कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. कश्मीर में चली पहली रेल का हाल जानते हैं तस्वीरों के माध्यम से.

कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर में काजीगुंड से बनिहाल को जोड़ने वाली 18 किमी लंबी रेल लाइन पर चली पहली रेल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाई. (सभी तस्वीरें: आबिद बट)
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, इस रेल लाइन पर पीर पंजाल पहाड़ियों को काटकर 11 किमी लंबी सुरंग बनाई गई है. ये भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, आपात स्थिति और बचाव के लिए सुरंग के भीतर तीन मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई गई है. सुरंग के भीतर की यात्रा क़रीब दस मिनट की है.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, ये रेल लाइन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. खासकर छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर जाना आसान हो जाएगा.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, इन लाइन पर पटरियां बिछाने और पुल बनाने के लिए हज़ारों मजदूरो ओर सैकड़ों सिविल इंजीनियरों ने सालों तक काम किया.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि इस काम में सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि ये लाइन ऐसे इलाक़ों से गुजर रही है जो पिछले दो दशक से हिंसा का सामना कर रहे हैं.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, आठ कोच की ये ट्रेन स्थानीय लोगों में लोकप्रिय हो रही है. कई यात्रियों का कहना है कि इसमें यात्रा पहियों पर पिकनिक मनाने जैसी है.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, ये रेल लाइन हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों, वादियों, बागानों और हरे भरे घास के मैदानों से होकर गुजरती है.
कश्मीर, रेल
इमेज कैप्शन, अभी ये लाइन जम्मू के बनिहाल तक ही है. अधिकारियों का कहना है कि 2017 तक इसे 121 किमी दूर उधमपुर से जोड़ दिया जाएगा.