सीबीआई और आईबी को भिड़ा रही है सरकार: राजनाथ

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई और केन्द्रीय खूफिया ब्यूरो (आईबी) को आपस में भिड़ा रही है.
इशरत जहाँ मामले पर उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूँ कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए वह सीबीआई और खूफिया ब्यूरो को आपस में भिड़ा रही है.”
सीबीआई ने इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दावा किया कि पूरी साजिश गुजरात पुलिस और आईबी की मिलीभगत से हुई है.
चूंकि मामला गुजरात से जुड़ा हुआ है, इसलिए कांग्रेस मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए तैयार है. दूसरी ओर मामले में आईबी का नाम आने के बाद भाजपा ने भी आक्रामक तेवर अपना लिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है और उन्हें पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है.
चुनावी बिसात
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए नरेन्द्र मोदी दिल्ली पहुंचे.
आगामी लोकसभा चुनावों के लिहाज से नरेन्द्र मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती उत्तर प्रदेश में पार्टी के खोए जनाधार को वापस लाने की है.
केन्द्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की उम्मीद भी उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन पर टिकी है. नरेन्द्र मोदी के खास माने जाने वाले अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.
ऐसे में इस बात को लेकर भी अटकलबाजी का दौर जारी है कि नरेन्द्र मोदी क्या उत्तर प्रदेश की किसी सीट से लोकसभा का चुनाव लडेंगे.
इस साल के अंत में चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चारों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में मोदी के सामने पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की चुनौती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












