आडवाणी और नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात

मोदी
इमेज कैप्शन, आडवाणी मोदी को नई जिम्मेदारी दिए जाने से नाराज थे

गुजरात के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाक़ात की है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद मोदी की आडवाणी के साथ ये पहली मुलाक़ात थी.

आडवाणी मोदी को ये भूमिका देने के ख़िलाफ़ थे और इसी के चलते वह गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं हुए थे.

लेकिन पार्टी ने उनकी नाराज़गी को नज़रअंदाज़ करते हुए मोदी की ताजपोशी की. इससे ख़फ़ा आडवाणी ने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

हस्तक्षेप

हालांकि आरएसएस के हस्तक्षेप और पार्टी नेताओं के मनुहार के बाद आडवाणी इस्तीफ़ा वापस लेने पर सहमत हो गए.

दरअसल मोदी योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से मिलने दिल्ली आए हैं, जहाँ उन्हें गुजरात की वार्षिक योजना को अंतिम रूप देना है.

इससे पहले मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाक़ात की. उनकी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मिलने की संभावना है.

<italic>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</italic>