एसएमएस भेजो, रेल टिकट मंगाओ

एसएमएस
इमेज कैप्शन, एसएमएस से टिकट बुक करना आसान है

रेल टिकट के लिए अब आपको लंबी कतार पर लगने की ज़रूरत नहीं है और आप अपने मोबाइल से सिर्फ एक एसएमएस भेजकर टिकट बुक करवा सकते हैं.

देश में मोबाइल फ़ोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (<link type="page"><caption> आईआरसीटीसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130124_railway_food_complaint_arm.shtml" platform="highweb"/></link>) ने एसएमएस से टिकट बुक कराने की योजना बनाई है. इस योजना को पहली जुलाई से लागू किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि ये कदम पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि इसमें कागज़ की बर्बादी नहीं होती है.

मोबाइल के जरिए कहीं से भी और किसी भी समय एसएमएस भेजकर टिकट बुक किया जा सकता है. इसके लिए एक खास नंबर पर <link type="page"><caption> एसएमएस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/08/120820_sms_alternative_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करना होगा जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

टिकट का प्रिंट आउट निकालने की ज़रूरत नहीं होगी और टिकटिंग मैसेज को ही यात्रा के लिए वैध माना जाएगा.

आसान प्रक्रिया

एसएमएस
इमेज कैप्शन, भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

मोबाइल से रेल टिकट कराने के लिए अपने मोबाइल नंबर और बैंक खाते को आईआरसीटीसी में पंजीकृत करवाना होगा. भुगतान की वैधता के लिए बैंक मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (एमएमआईडी) और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मुहैया कराएगा.

रेल अधिकारी ने कहा कि एसएमएस बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है और यात्री को एसएमएस बॉक्स में अपनी यात्रा के बारे में जानकारी लिखकर भेजना होगा.

उसे एक ट्रांजेक्शन आईडी मिलेगी जिसके बाद उसे एक और एसएमएस भेजना होगा जिसमें उसे एमएमआईडी और पासवर्ड देना होगा.

ये सेवा सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के लिए उपलब्ध रहेगी और हर एसएमएस के लिए तीन रुपए लिए जाएंगे. इसके अलावा 5000 तक की टिकट के लिए पांच रुपए और इससे अधिक राशि के लिए दस रुपए पेमेंट गेटवे चार्ज किया जाएगा.

<italic>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</italic>