जिया मौत: सूरज पंचोली 13 जून तक पुलिस हिरासत में

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत के संबंध में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को 13 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
पुलिस ने सूरज के आई पैड, लैपटॉप और मोबाइल फोन को भी ज़ब्त कर लिया है और उनकी जांच की जा रही है.
सोमवार को पुलिस ने सूरज को उनके जुहू स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था. सूरज, अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं और उनसे ही जिया ने तीन जून को अंतिम बार फोन पर बात की थी.
जिया ख़ान की मां ने उनकी मौत के पीछे की वजह प्रेम संबंध में तनाव को बताया और इस मामले में सूरज पंचोली का भी नाम लिया.
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए जिया की मां राबिया ख़ान ने कहा कि वो सारी रिपोर्ट्स ग़लत हैं जिनमें बताया गया कि जिया अपने करियर को लेकर निराश थीं. (जिया की अंतिम यात्रा)
उन्होंने कहा, "जिया अपने फिल्मी करियर से असंतुष्ट नहीं थीं. उन्होंने तो बल्कि कई फिल्मों के ऑफर ठुकराए भी. वो सिर्फ प्यार चाहती थीं."
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जिया की दोस्ती अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से थी और उन्होंने अपनी मौत से कुछ देर पहले सूरज से बात भी की थी.

जिया की मौत के बाद उनके पर्स से मिले एक ख़त में कथित तौर पर जिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की 'ज़्यादतियों' का ज़िक्र किया है. हालांकि इस ख़त में किसी का नाम नहीं लिखा है.
हालांकि पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि ये ख़त वाकई जिया ख़ान ने ही लिखा है या किसी और ने. इसके लिए पुलिस हैंडराइटिंग विशेषज्ञों की मदद ले रही है.
जिया की मां ने कहा, "भले ही ख़त में किसी का नाम ना लिखा हो, लेकिन जो भी जिया ने मुझे पहले बता रखा था और जो भी पहले घटनाएं हो चुकी हैं, सब कुछ सूरज पंचोली की तरफ इशारा करते हैं."
राबिया ने बताया कि उन्हें जिया और सूरज की साथ में किए गए गोवा ट्रिप के बारे में भी पता था और जिया को इस अफेयर के दौरान जिस 'यातना' से गुज़रना पड़ रहा था उस बारे में भी उन्हें पता था.
उन्होंने सूरज के पिता आदित्य पंचोली पर भी आरोप लगाया. राबिया ने कहा, "जब आदित्य को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सूरज को जिया से दूर रहने को कहा था."
ख़त

जिया ख़ान की मौतहमेशा के लिए 'निशब्द' हो गईं अभिनेत्री जिया ख़ानके बाद आठ जून को पुलिस को एक छह पन्नों का ख़त मिला है. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक जिया की बहन को ये ख़त उनके पर्स से मिला जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपा. इस ख़त में में जिया ने अपने 'असफल प्रेम' का ज़िक्र किया है. ख़त में किसी का नाम साफतौर पर नहीं लिखा है.
लेकिन अपने किसी ब्वॉयफ्रेंड को संबोधित करते हुए जिया ने लिखा, "मैं अपनी ज़िंदगी में सब कुछ खो चुकी हूं. अब मेरा पास कुछ नहीं है. तुमने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मैंने तुम्हें दिल से चाहा लेकिन तुमने कभी मेरी कद्र नहीं कीं. तुम हमेशा दूसरी लड़कियों और पार्टीबाज़ी में व्यस्त रहे. अब मैं उस मुक़ाम पर आ चुकी हूं कि मेरी लिए करियर भी कोई मायने नहीं रखता."
इसके अलावा इस ख़त में और भी कई सनसनीखेज़ बातें लिखी हैं. ख़त के मुताबिक़ जिया गर्भवती भी हो गईं थीं और उन्होंने गर्भपात भी कराया. इसके अलावा उन्होंने इस ख़त में अपने इस ब्वॉयफ्रेंड पर ढेर सारे पैसे खर्च करने और उसे महंगे तोहफे देने की बात भी कही.
बीबीसी ने इस मुद्दे पर सूरज पंचोली से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया लेकिन उनके पिता आदित्य पंचोली ने बीबीसी से कहा, "अभी मुझे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है. जिया की मां बहुत दुखी हैं. उन्हें जो इस मुद्दे पर कहना है कहने दीजिए. जब मुझे कुछ कहना होगा तब मैं आपसे बात करूंगा."
पढ़िए: जिया ख़ान से संबंधित और ख़बरें












