शादी के लिए मिली अंकित चौहान को ज़मानत

आईपीएल में <link type="page"><caption> स्पॉट फिक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130524_spot_fixing_analysis_rns.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में कथित भूमिका के लिए <link type="page"><caption> गिरफ्तार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130528_sreesanth_vindoo_pp.shtml" platform="highweb"/></link> किए गए क्रिकेटर अंकित चौहान को गुरुवार को छह जून तक के लिए ज़मानत मिल गई है. दिल्ली की एक अदालत ने अंकित को उनकी शादी के लिए अंतरिम ज़मानत दी है.
दो जून को उनकी शादी होने वाली है.
अदालत ने उन्हें एक लाख रुपए के निजी बॉण्ड और इतनी ही राशि के मुचलके पर अंतरिम ज़मानत दी.
शादी के बाद उन्हें छह जून को तिहाड़ जेल में वापस लौटने का आदेश दिया गया है.
गुरुवार को खिलाड़ियों और सट्टेबाज़ों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले अभिषेक शुक्ला को भी उनके तीन अन्य सहयोगियों के साथ अदालत में पेश किया गया.
धोनी की चुप्पी
अंकित चौहान ने ज़मानत के लिए आवेदन में कहा था कि अगर दो जून को तय उनकी शादी नहीं हो पाती तो इससे उनकी और दुल्हन के परिवार की प्रतिष्ठा को आघात लगेगा.
ज़मानत अर्ज़ी में यह भी कहा गया था कि निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
चौहान का कहना है कि उनके खिलाफ़ कोई सबूत नहीं हैं और उन्हें इस मामले में ग़लत ढंग से फंसाया जा रहा है.
पिछली 16 मई को दिल्ली पुलिस ने श्रीसांत और राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य अजीत चंडीला के साथ चौहान को आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में मुंबई से गिरफ़्तार किया था.
उधर चेन्नई के होटल व्यवसायी विक्रम अग्रवाल की अग्रिम ज़मानत याचिका चेन्नई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी. मुंबई पुलिस को एक सट्टेबाज़ी रैकेट में अग्रवाल की तलाश है.
रेडिसन ब्लू होट के प्रवर्तक अग्रवाल ने गुरुवार को मद्रास हाईकोर्ट में अंतरिम ज़मानत के लिए अर्जी दी थी.
उधर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को भी आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग मामले पर अपनी <link type="page"><caption> चुप्पी तोड़ने से इनकार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130528_dhoni_pc_pp.shtml" platform="highweb"/></link> कर दिया.
हालांकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि कुछ खिलाड़ी बाकियों के मुकाबले “मानसिक रूप से कमज़ोर होते हैं.”
प्रेस कॉंफ्रेंस से पहले ही आईसीसी के एक अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि सवाल सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी से संबंधित ही होने चाहिएं.
मंगलवार को भारतीय टीम के रवाना होने से पहले टीम के मैनेजर ने भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मुद्दे को लेकर हस्तक्षेप किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












