तिहाड़ गए श्रीसंत, विंदू भी हिरासत में रहेंगे

आईपीएल में के मामले में गिरफ़्तार क्रिकेटर श्रीसंत को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
इससे पहले वे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे. दिल्ली स्थित साकेत की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस की हिरासत की मांग को ठुकरा दिया.
दिल्ली पुलिस ने और दो दिनों के लिए श्रीसंत को पुलिस हिरासत में भेजने की अपील की थी. अब श्रीसंत चार जून तक तिहाड़ जेल में रहेंगे और उसी दिन उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.
दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में श्रीसंत के अलावा राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य क्रिकेटरों अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला को भी गिरफ़्तार किया था.
गिरफ़्तारी

ये दोनों भी अब न्यायिक हिरासत में हैं. उनके अलावा कई सट्टेबाज़ों को भी गिरफ़्तार किया गया था.
श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटरों को दिल्ली पुलिस ने मुंबई से 16 मई को गिरफ़्तार किया था और उसी दिन से ये दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे.
दूसरी ओर सट्टेबाज़ों से कथित संबंध के आरोप में गिरफ़्तार दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह की पुलिस हिरासत की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है.
मुंबई पुलिस ने विंदू दारा सिंह से कई दौर की पूछताछ की है, लेकिन पुलिस उनसे और पूछताछ करना चाहती है.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए <link type="page"><caption> हमारे फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












