कौन गडकरी से मिलकर सरकार गिराना चाहता था?

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडगरी ने दावा किया है कि एक ‘वरिष्ठ नेता’ ने केंद्र की यूपीए-2 सरकार गिराने के लिए उनसे संपर्क किया था.
गडकरी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष रहते हुए उनसे इस ‘वरिष्ठ नेता’ ने संपर्क किया था.
गडकरी ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने सरकार गिराने की उनकी सलाह को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.
हालांकि गडकरी ने उस ‘वरिष्ठ’ नेता का नाम नहीं बताया.
मर्द का बच्चा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नागपुर में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, “मैं मर्द का बच्चा हूं. जो करता हूं सामने से करूंगा. पीठ पीछे छुरा नहीं भोकूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा मन साफ़ है और मेरा कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं है.”
हाल ही में उनके राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है.
गडकरी के पूर्ति ग्रुप की कंपनियों में कथित संदेहास्पद निवेश पर आयकर विभाग जांच कर रहा है.












