शिंदे ने कहा खुफ़िया जानकारी थी, कई जगह हाई अलर्ट

हैदराबाद धमाकों में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
इमेज कैप्शन, हैदराबाद धमाकों में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

हैदराबाद में गुरुवार शाम को हुए <link type="page"> <caption> दो बम धमाकों</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130221_hyderabad_blast_pix_ml.shtml" platform="highweb"/> </link> के बाद भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार के पास पिछले दो दिन से ऐसी जानकारी थी जिसे सभी राज्यों को भेजा गया था.

जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या हैदराबाद में ऐसा होने की पूर्व जानकारी थी तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में विस्तृत तौर पर कुछ नहीं कह सकते लेकिन खुफिया जानकारी मिली थी जिसे राज्यों के साथ बांटा गया था.

हैदराबाद में हुए बम धमाकों के बाद मुंबई और महाराष्ट्र भर में राज्य सरकार ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने इसकी सूचना देते हुए कहा, “मैंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और उन्हें सुरक्षा इंतज़ाम पुख़्ता करने के निर्देश दिए हैं.”

अलर्ट

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

हैदराबाद बम धमाकों के बाद मुंबई में पुलिस की हरकत में बढ़ोत्तरी हुई है. कई जगहों पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है और वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है.

मुंबई में हुए कुछ बम धमाकों के तार हैदराबाद से जुड़े हैं. जब 2006 में शहर की लोकल ट्रेनों में बम धमाके हुए थे तो मुंबई पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को हैदराबाद से पकड़ा था.

इसी तरह <link type="page"> <caption> 2003 में</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130221_india_blasts_attack_va.shtml" platform="highweb"/> </link> एक साथ दो बम धमाकों के बाद एक अभियुक्त को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था.

भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार को धमाकों की तैयारियों की खुफिया जानकारी थी.
इमेज कैप्शन, भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार को धमाकों की तैयारियों की खुफिया जानकारी थी.

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के बाद से 2011 जुलाई में एक साथ तीन बम धमाके हुए थे. पुलिस को अब भी इसमें शामिल लोगों की तलाश है और हाल में पुलिस ने इसमें शामिल लोगों की सूचना देने वालों को दस लाख रूपए का इनाम देने का एलान किया है.

पश्चिम बंगाल

हैदराबाद विस्फ़ोटों के बाद पश्चिम बंगाल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कोलकाता में पश्चिम बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक बनिब्रत बसु के अनुसार, “सीमांत और तटवर्ती इलाकों समेत राज्य के कई भागों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमने राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया है.”

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हैदराबाद में हुए धमाकों की ख़बर सुनकर वो बेहद दुखी हैं और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मोदी ने अपने ट्विट में लिखा है, "हैदराबाद में धमाकों की ख़बर बेहद दुखद है. इन हादसों में जिन लोगों की जान गई है उनके परिजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं और उनके लिए शांति की दुआ करता हूं."

इस बीच हैदराबाद धमाकों के बाद पूरे गुजरात में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक चित्तरंजन सिंह ने पीटीआई को बताया, "हमने सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों और शहर पुलिस आयुक्तों को रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव जैसे भीड़-भाड़वाले इलाकों पर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया है."

गुरुवार शाम हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाक़े में दो जगहों पर बम विस्फोट हुए. विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 83 लोग घायल हैं.

विस्फोट वहाँ एक बस स्टैंड और एक थियेटर के बाहर हुए हैं और अधिकारियों का कहना है कि बम साइकिल पर रखे गए थे. सरकार ने इसे 'आतंकी हमले' क़रार दिया है.