भारत में प्रमुख धमाकों पर नज़र

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाक़े में दो जगहों पर विस्फोट हुए हैं. विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले भी भारत में कई दफा बड़े विस्फोट और हमले हुए हैं.

<link type="page"> <caption> हैदराबाद में धमाका, कम से कम 10 की मौत</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130221_hyderabad_dilsukh_blast_ms.shtml" platform="highweb"/> </link>

हैदराबाद भी कई बार धमाकों का शिकार हो चुका है. अगस्त 2007 में हैदराबाद में विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 35 लोगों की जान गई थी. इससे पहले मक्का मस्जिद धमाके में भी 13 लोग मारे गए थे.

आइए नज़र डालते हैं अब तक के प्रमुख धमाकों पर

<bold>दिल्ली, सात सितंबर 2011:</bold> सुबह दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर पाँच के बाहर बम धमाका. कम से कम नौ मरे 50 के ऊपर घायल.

<bold>मुंबई, 13 जुलाई, 2011:</bold> शाम को तीन बम धमाके,कम से कम 17 लोग मारे गए और 131 लोग घायल हुए.

<bold>दिल्ली, 19 सितंबर, 2010:</bold> मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जामा मस्जिद के बाहर विदेशी पर्यटकों की एक बस को निशाना बनाया और दो ताईवानी नागरिकों को घायल कर दिया.

<bold>बंगलौर, अप्रैल 17,2010</bold>:बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दो बम धमाकों में 15 लोग घायल.

<bold>पुणे, फ़रवरी 10, 2010:</bold>पुणे में जर्मन बेकरी में हुए धमाके में पाँच महिलाओं और कुछ विदेशियों समेत नौ लोग मारे गए और 45 घायल हुए.

मुंबई हमले

मुंबई हमलों में कम से कम 170 लोग मारे गए थे
इमेज कैप्शन, मुंबई हमलों में कम से कम 170 लोग मारे गए थे

<bold> मुंबई, नवंबर 26-29, 2008</bold>: मुंबई में तीन जगहों - ताज और ऑबराय होटलों और विकटोरिया टर्मिनस पर हुए हमले तीन दिन तक चले और इनमें लगभग 170 लोग मारे गए जबकि 200 अन्य घायल हो गए.

<bold>असम, अक्तूबर 30, 2008:</bold> असम में एक साथ 18 जगहों पर हुए बम धमाकों में 70 से अधिक लोग मारे गए और सौ से अधिक घायल हो गए.

<bold>इंफ़ाल, अक्तूबर 21, 2008:</bold>मणिपुर पुलिस कमांडो परिसर पर हुए हमले में 17 लोग मारे गए.

<bold>मालेगांव, सितंबर 29, 2008</bold>: महाराष्ट्र के मालेगांव में एक वाहन में बम धमाके के कारण पाँच लोगों की मौत.

<bold>मोदासा, सितंबर 29, 2008</bold>: गुजरात के मोदासा में एक मस्जिद के पास हुए धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई.

दिल्ली में धमाका

<bold>दिल्ली, सितंबर 27, 2008</bold>:दिल्ली में महरौली के बाज़ार में फेंके गए एक देसी बम के कारण तीन लोग मारे गए.

<bold>दिल्ली, सितंबर 13, 2008</bold>: दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों में कम के कम 26 लोग मारे गए और अनेक घायल हुए.

<bold>अहमदाबाद, जुलाई 26, 2008</bold>: दो घंटे के भीतर 20 बम विस्फोट होने से 50 से अधिक लोग मारे गए.

<bold>जयपुर, मई 13, 2008:</bold> शहर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 68 लोग मारे गए और अनेक घायल हुए.

<bold>रामपुर, जनवरी 1, 2008</bold>:उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कैंप पर हुए हमले में आठ लोगों की मौत.

<bold>लखनऊ, फ़ैज़ाबाद, वाराणसी, नवंबर 23, 2007:</bold> उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में हुए धमाकों में 13 मारे गए कई घायल हुए.

<bold>अजमेर, अक्तूबर 11, 2007:</bold> राजस्थान के अजमेर शरीफ़ में हुए धमाके में दो मारे गए.

हैदराबाद में धमाके

मक्का मस्जिद धमाके में भी कई लोगों की जान गई थी
इमेज कैप्शन, मक्का मस्जिद धमाके में भी कई लोगों की जान गई थी

<bold> हैदराबाद, अगस्त 25, 2007</bold>: आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुए धमाके में 35 लोगों की जान गई.

<bold>हैदराबाद, मई 18, 2007:</bold> जयदराबाद में मक्का मस्जिद धमाके में 13 लोग मारे गए.

<bold>समझौता एक्सप्रेस, फ़रवरी 19, 2007:</bold>भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में हरियाणा में धमाके, 66 यात्री मारे गए.

<bold>मालेगांव, सितंबर 8, 2006:</bold> महाराष्ट्र के मालेगांव में तीन धमाकों में 32 लोग मारे गए और सौ से अधिक घायल हुए.

<bold>मुंबई, जुलाई 11, 2006:</bold> मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 170 लोग मारे गए और 200 घायल हो गए.