अफ़ज़ल का शव: 'संसद को फ़ैसला करने दिया जाए'

भारतीय संसद पर हमले के दोषी <link type="page"> <caption> अफ़ज़ल</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130218_afzal_guru_letter_rj.shtml" platform="highweb"/> </link> गुरु की लाश उसके परिवार वालों को सौंपे जाने के मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर संसद विचार करेगी.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि अफ़ज़ल गुरु का <link type="page"> <caption> शव</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130215_kashmir_omar_challenge_fma.shtml" platform="highweb"/> </link> उसके परिवार को सौंपे जाने के मसले पर संसद को विचार करने दिया जाए.
नौ फरवरी की सुबह <link type="page"> <caption> फाँसी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130209_afzal_guru_hanged_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> पर लटकाए गए अफ़ज़ल गुरु के परिजनों ने भारतीय राष्ट्रपति और गृहमंत्री से अपील की थी कि उन्हें अफ़ज़ल का शव <link type="page"> <caption> सुपुर्द</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130212_afzal_family_pp.shtml" platform="highweb"/> </link> कर दिया जाए.
अफ़ज़ल गुरु के शव को तिहाड़ जेल के अंदर ही <link type="page"> <caption> दफ़ना</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130213_afzal_graveyard_removed_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> दिया गया था.
शव की सुपुर्दगी
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया था कि अफ़ज़ल गुरु की लाश को उसके <link type="page"> <caption> परिवार</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130209_afzal_guru_last_moments_pn.shtml" platform="highweb"/> </link> वालों को सुपुर्द किए जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
हालांकि अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा और इसकी सूचना <link type="page"> <caption> जम्मू कश्मीर</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130210_omar_afzal_kashmir_vr.shtml" platform="highweb"/> </link> की सरकार को दे दी जाएगी.
उधर राज्य सरकार ने अफ़ज़ल गुरु की बेवा तबस्सुम की चिठ्ठी को केंद्र सरकार को भेजा था.
यह चिठ्ठी तबस्सुम ने भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला के आयुक्त को अफ़ज़ल के शव की मांग को लेकर लिखा था.
कश्मीर में कर्फ्यू
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले सात दिनों से जारी <link type="page"> <caption> कर्फ़्यू</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130216_kashmir_curfew_lifted_fma.shtml" platform="highweb"/> </link> शनिवार को हटाए जाते ही प्रदर्शन शुरू हो गए जिनमें कई लोग घायल हो गए.
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच अलग-अलग जगहों पर हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
श्रीनगर में जमा हुए प्रदर्शनकारी ईदगाह के पास स्थित 'शहीद कब्रिस्तान' जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने उन्हें खदेड़ दिया, जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया.












