मोदी ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री की शपथ

ये चुनावी नतीजे मोदी की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका तय कर सकते हैं.
इमेज कैप्शन, ये चुनावी नतीजे मोदी की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका तय कर सकते हैं.

विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में शपथ ग्रहण की.

इस आयोजन में लाल कृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और वैंकेया नायडू शामिल हुए.

इस आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे.

<link type="page"> <caption> मोदी के लिए दिल्ली कितनी दूर</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121220_ajay_singh_modi_pk.shtml" platform="highweb"/> </link>

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईडीएमके प्रमुख जयललिता भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं.

इससे पहले पिछले साल ही नरेंद्र मोदी ने भी <link type="page"> <caption> एआईडीएमके प्रमुख जयललिता</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121220_gujarat_who_said_what_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था.

विधायक दल के नेता

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के साथ ही शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे भी इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे.

इससे पहले मंगलवार को गांधीनगर में हुई विधायकों की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.

जिसके बाद गुजरात भाजपा प्रमुख आरसी फालदु ने राज्यपाल कमला बेनीवाल से मुलाकात कर मोदी को विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र सौंपा.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद <link type="page"> <caption> नरेंद्र मोदी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121220_election_results_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> ने कहा, "अगर चुनाव जीत कर आए किसी विधायक को ये लगता है कि वो मोदी की वजह से चुनाव जीतकर आए हैं, वो गलत हैं क्योंकि उनकी जीत मोदी के जादू की वजह से नहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से है."

गुजरात में भाजपा को पिछली बार से सिर्फ़ दो ही सीटें कम मिलीं. उसे 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि कांग्रेस को 61, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो, जनता दल यूनाइटेड को एक और अन्य दलों को तीन सीटें मिली हैं.

नरेंद्र मोदी 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और फिर 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में भी मोदी को जीत मिली.