गुजरात चुनाव:पहले चरण में भारी मतदान

अब तक गुजरात में इससे अधिक मतदान नही देखा गया है.
इमेज कैप्शन, अब तक गुजरात में इससे अधिक मतदान नही देखा गया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की 87 सीटों के लिए हुए चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.

राजधानी अहमदाबाद में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज्य के लगभग 67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

चुनाव आयोग के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण में कुल एक करोड़ 87 लाख 77 हजार 953 मतदाताओं ने 846 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सुना दिया.

मतदान के दौरान कुछ जगहों से हिंसा की खबरें आईं और कुछ जगहों पर वोटिंग मशीन के खराब होने की शिकायतें दर्ज की गईं.

हालांकि शुरूआत में मतदान धीमा रहा और ग्यारह बजे तक महज 18 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने आए पर बाद में इसने रफ्तार पकड़ ली और मतदान केन्द्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं.

सर्वाधिक मतदान

नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, केशुभाई पटेल नरेंद्र मोदी के बड़े आलोचक रहे हैं

अब तक गुजरात में इससे अधिक मतदान नही देखा गया है.

1967 के विधान सभा चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान 63.70 फीसदी देखा गया था.

2007 में मतदान का प्रतिशत 59.77 रहा था. यहाँ तक कि 2002 में जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही थी, उस वक्त भी मतदान का प्रतिशत 61.55 फीसदी ही था.

<bold>बीबीसी संवाददाता राजेश जोशी</bold> का कहना है कि इन सीटों पर इतने अधिक मतदान के दो मतलब हैं, या तो यहाँ की जनता मोदी से बेहद खुश है और अति उत्साह में उसने वोट दिया है. या फिर उनके खिलाफ एक लहर है जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.

पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान हुआ वहां भाजपा ने सभी 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 84 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

प्रमुख उम्मीदवार

इन सीटों में से सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, अमरेली और भावनगर को काफ़ी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों की इस पर नज़र है कि केशुभाई पटेल इन क्षेत्रों में अपना दम दिखा पाते हैं या नहीं.

इस चरण में जिन राजनेताओं के भाग्य का फ़ैसला होना है, उनमें केशुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासव, गुजरात भाजपा अध्यक्ष आरसी फालदू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिया और विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल शामिल हैं.

इनके अलावा राज्य के कई मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं. इनमें प्रमुख हैं- वाजूभाई वाला, वसुबेन त्रिवेदी, नरोत्तम पटेल, मंगूभाई पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, किरीट सिंह राणा, दिलीप संघानी, कनुभाई भलाला, मोहन कुन्दारिया और रंजीत गिलीटवाला.

इस चरण में भाजपा ने सभी 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, कांग्रेस ने 84 और केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

दूसरे चरण का मतदान 17 दिसंबर को होगा. राज्य विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. मतगणना 20 दिसंबर को होगी.