चुनाव आयोग की सरकार को लताड़

एलपीजी सिलेंडर
इमेज कैप्शन, वीरप्पा मोइली ने सस्ते दाम वाले एलपीजी सिलेंडर की वार्षिक अधिकतर सीमा को छह से नौ करने की घोषणा की थी

गुजरात चुनाव के ठीक पहले कम दाम वाले एलपीजी सिलेंडर की वार्षिक अधिकतर सीमा को बढ़ाने के केंद्र सरकार के कदम को चुनाव आयोग ने आड़े हाथों लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि वो इस फैसले को वापस ले.

रिपोर्टों के अनुसार चुनाव आयोग ने इस बारे में तेल मंत्री एम वीरप्पा मोईली से बुधवार सुबह 11 बजे तक सफाई मांगी है.

कम दाम वाले एलपीजी सिलेंडर की वार्षिक अधिकतर सीमा को छह से नौ किए जाने की मोईली की घोषणा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत की अध्यक्षता में आयोग की एक बैठक हुई.

इसके बाद तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और मंत्री वीरप्पा मोईली को पत्र भेजे गए.

पीटीआई के मुताबिक इस पत्र में मंत्रालय से कहा गया कि वो अपने फैसले पर रोक लगाए.

इस बारे में मोईली से सफाई भी मांगी गई है. आयोग के मुताबिक चुनावी मौसम में सरकार के ताजा फैसले से आचार संहिता का उल्लंघन होता है.

गुजरात में पहले चरण का चुनाव दिसंबर 13 को और दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होना है.