फेसबुक पर पचास हज़ार

फेसबुक पर बीबीसी हिंदी का ग्रुप अब पचास हज़ार लोगों तक पहुंच गया है.
बीबीसी हिंदी से फेसबुक के ज़रिए जुड़ने वालों में हमारे ऑनलाइन के श्रोता तो हैं लेकिन कई रेडियो श्रोता भी हमसे फेसबुक के ज़रिए जुड़ रहे हैं.
बीबीसी हिंदी का 50000वां लाइक सोनू गगन बजाज ने किया है.
<link type="page"> <caption> फेसबुक पर बीबीसी हिंदी से जुड़ें</caption> <url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/> </link>
फेसबुक पर बीबीसी का ग्रुप पाठकों का समूह है जहां वो बहस करते हैं. अपनी बात रखते हैं. बहस करते हैं और ज़रुरत पड़े तो शिकायत भी करते हैं.
ऐसा कम ही होता है जब किसी ग्रुप में लोगों की भागेदारी इस तरह की देखी गई है जहां वो उन मुद्दों पर बहस करते हैं जिनसे वो सहमत होते हैं और कई बार असहमत भी होते हैं.
बीबीसी हिंदी सभी पाठकों का सम्मान करता है और उनकी राय का भी. बीबीसी ने कई बार पाठकों की टिप्पणियों को अपनी रिपोर्टों में शामिल किया है.
बीबीसी के ग्रुप में नित नई जानकारियां तो होती ही हैं साथ ही पाठकों को मौका दिया जाता है ख़बरों में हिस्सेदारी का भी जिसका उदाहरण है ख़बर हमारी शीर्षक आपका.
चाहे हिंदी दिवस हो चाहे बिहार-झारखंड से खास रिपोर्टों की सीरिज़. पाठक इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और बीबीसी से जुड़ते हैं.
तो एक बार फिर सभी पाठकों को फेसबुक पर पचार हज़ार का आकड़ा पार करने के लिए शुक्रिया. यूं ही इस समूह में बने रहिए और अपनी बात हम तक पहुंचाते रहिए.
आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं कि आप हमसे क्या चाहते हैं. इसी लिंक पर लिख भेजिए.












