10 दिसंबर से पहले नई पार्टी: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा
इमेज कैप्शन, येदियुरप्पा दो बार अपनी पसंद का मुख्यमंत्री बनवा चुके हैं लेकिन उनकी नाराज़गी दूर नहीं हुई

भारतीय जनता पार्टी से नाराज़ चल रहे कर्नाटक के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी योजना इस साल 10 दिसंबर से पहले पार्टी छोड़ देने की है.

मंगलवार को ये घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि नई पार्टी के गठन की प्रक्रिया बुधवार से शुरु होगी.

बंगलौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अब भाजपा से समझौता नहीं करने वाला हूँ, मैं येदियुरप्पा हूँ, मैं जो कहता हूँ, वही करता हूँ. मैं राज्य विधानसभा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 10 दिसंबर से पहले इस्तीफ़ा दे दूँगा."

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पिछले साल मुख्यमंत्री के पद से उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था. इसके बाद से वे एक तरह से पार्टी में हाशिए पर हैं.

'धर्मनिरपेक्ष आदर्श'

अपनी अनदेखी से नाराज़ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हावेरी में आमसभा करके नई पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे.

उन्होंने हालांकि कहा कि वे नई पार्टी का गठन ज़रुर कर रहे हैं लेकिन वे कर्नाटक में भाजपा की सरकार को नहीं गिराएँगे.

राज्य में भाजपा महासचिव प्रहलाद जोशी के इस बयान पर कि पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इसमें दूर दूर तक सच्चाई नहीं है और उनसे किसी भी नेता ने संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की है.

अवैध खनन पर लोकायुक्त रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 'धर्मनिरपेक्षता के आदर्शों' के पक्ष में लड़ेगी.