
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें गालियाँ दी हैं
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए युवाओं को आकर्षित करने के साथ-साथ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात में अकेले नहीं, कंद्रीय जाँच ब्यूरो के सहयोग से उनकी घेराबंदी करने के मकसद से लड़ेगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि गुजरात के चुनावों में कभी भी खून नहीं बहा है और कांग्रेस पार्टी ऐसा कुछ ना करें जिससे गुजरात में होने वाला चुनाव दागदार हो जाए.
क्लिक करें मोदी से तालमेल नहीं, विरोध में उतरेंगे नीतीश
उन्होंने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर ताना मारते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेता उनकी बात को समझ सकें इसलिए वे अपना भाषण हिंदी में दे रहे हैं.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस ने भी मोदी के बयानों पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तीखी आलोचना की है.
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर गुजरात मॉडल इतना ही अच्छा होता तो भाजपा के अपने पूर्व नेता केशुभाई पटेल पार्टी से अलग नहीं होते.
उन्होंने कहा, "भाजपा के अपने पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि गुजरात में तानाशाही राज है, बोलने तक की आज़ादी नहीं है."
मनीष तिवारी ने तल्ख अंदाज़ में कहा, जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हम संस्थाओं का दुरुपयोग करते हैं और कहते हैं कि हमारे मन में रंजिश है वो अपने गिरेबां में झाँककर देखें. ये वही मुख्यमंत्री हैं जिनके बारे में सुप्रीम कोर्ट तक को कहना पड़ा था कि व्हाइल नीरो वाज़ फिडलिंग, रोम वाज़ बर्निंग. गुजरात मॉडल एक मायाजाल है जिसे केवल अपनी खामियों पर पर्दा डालने के लिए बुना जा रहा है.
"ऐसे विरोध की राजनीति क्यों. मुझे अपने विचार रखने की आजादी है. कांग्रेस को भी अधिकार है. हम आपकी (कांग्रेस) की मदद भी कर सकते हैं....उन्होंने मुझे गालियाँ दी हैं. कांग्रेस गुजरात में अकेले चुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस सीबीआई के सहयोग से लड़ेगी, नई विशेष जाँच टीम (एसआईटी) बनाई जाएगी ताकि मोदी की घेरबंदी की जा सके...आओ, विकास पर लड़ते हैं, मैं झूठ पर लड़ना नहीं चाहता हूँ"
नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि सोमवार को जनता दल (यू) ने घोषणा की थी कि वह गुजरात में चुनाव मोदी और भाजपा से तालमेल करके नहीं लड़ेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा था कि वे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उम्मीदवारों के जरूर चनाव प्रचार करेंगे.
'नई एसआईटी बनाई जाएगी'
गुजरात के मेहसाना ज़िले के बिछाराजी में एक मंदिर में माथा टेकने के बाद मोदी ने 'विवेकानंद युवा विकास यात्रा' की शुरुआत की है.
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने गुजरात के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ये सोचें कि कांग्रेस पार्टी की जो भाषा और नीति है उससे उनका भविष्य कितना उज्जवल है?
मोदी का आरोप था, "कांग्रेस पार्टी जिस तरह से सरकार चला रही है उससे देश के युवाओं को ना नौकरी मिलेगी ना शिक्षा, इसलिए वे (मोदी) उनके सपनों को मरने नहीं देना चाहते. गुजरात के युवाओं को अपने सपने के लिए जगने और एकजुट होने की ज़रुरत है तभी वे आगे बढ़ सकते हैं.''
गुजरात के मुख्यमंत्री ने केंद्र पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी राज्य की जनता से उनका सीधे-सीधे विरोध करने को कह रही है, वो अलोकतांत्रिक है.
मोदी ने कहा, ''ऐसे विरोध की राजनीति क्यों. मुझे अपने विचार रखने की आजादी है. कांग्रेस को भी अधिकार है. हम आपकी (कांग्रेस) की मदद भी कर सकते हैं....उन्होंने मुझे गालियाँ दी हैं. कांग्रेस गुजरात में अकेले चुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस सीबीआई के सहयोग से लड़ेगी, नई विशेष जाँच टीम (एसआईटी) बनाई जाएगी ताकि मोदी की घेरबंदी की जा सके...आओ, विकास पर लड़ते हैं, मैं झूठ पर लड़ना नहीं चाहता हूँ."








