
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार रात को गूगल प्लस पर हैंगआउट सेशन किया.
इस हैंगआउट सेशन की मेजबानी की अभिनेता अजय देवगन ने. ये सेशन रात आठ बजे शुरु होना था लेकिन करीब 45 मिनट की देर सी शुरु हुआ क्योंकि बताया गया कि ज्यादा ट्रैफिक यानी ज्यादा लोगों के इंटरनेट पर आने से सिस्टम क्रैश कर गया था. लोगों को सवाल सेशन से पहले ही बताने थे.
"मेरे लिए धर्मनिर्पेक्षता का मतलब है कि हमारे लिए भारत सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जब पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे, वहाँ धर्मनिर्पेक्षता की समस्या नहीं थी. वोट बैंक की राजनीति ने हमारी धर्मनिर्पेक्षता की नीति को खोखला कर दिया है."
नरेंद्र मोदी
लोगों ने कई विषयों पर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे जिनमें राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दों पर सवाल शामिल नहीं दिखे.
गुडगांव के पवन कुमार कौशल ने युवाओं की भूमिका पर सवाल पूछा जब मोदी ने कहा कि अगर युवाओं की शक्ति का ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो भारत को बहुत फायदा होगा.
लंदन से एक व्यक्ति ने मोदी से धर्मनिर्पेक्षता को परिभाषित करने के लिए कहा. इस पर मोदी का जवाब था, "मेरे लिए धर्मनिर्पेक्षता का मतलब है कि हमारे लिए भारत सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जब पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे, वहाँ धर्मनिर्पेक्षता की समस्या नहीं थी. वोट बैंक की राजनीति ने हमारी धर्मनिर्पेक्षता की नीति को खोखला कर दिया है."
एक सवाल था कि आज का युवा राजनीति में शामिल होना क्यों नहीं चाहता. इस पर मोदी ने कहा," राजनीति अपने आप में खराब नहीं है लेकिन देश निर्माण में अगर युवाओं को शामिल नहीं किया गया इससे युवा राजनीति से दूर हो गए. जातिवाद, माफिया और परिवारवाद के कारण भी युवा राजनीति से दूर हो गए."
चर्चा के दौरान अजय देगवन ने बताया कि जब उनसे मोदी के सेशन की मेजबानी करने के लिए कहा गया था उन्होंने तुरंत हाँ कर दी थी.








