मोबाइल बाजार में विंडोज का धमाका

इमेज स्रोत, BBC World Service
माईक्रोसोफ्ट कोरपोरेशन ने अपने स्मार्ट फोन सौफ्टवेयर का ताजा संस्करण विंडोज फोन 8 की घोषणा की है.
मोबाईल की दुनिया में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है.
इस घोषणा के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में इस नए ऐप्लीकेशन को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली.
माना जा रहा है कि ये ताजा कदम एप्पल के आई फोन और गूगल के ऐंड्रोयड उपकरणों का मुकाबला करने के लिए उठाया गया है.
पर सवाल सब यही पूछ रहे हैं कि क्या ये नया ऐप्लीकेशन गूगल और ऐप्पल के लिए मुश्किले खड़ी करेगा.
दुनिया की सबसे बड़ी सौफ्टवेयर कंपनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि विंडोज फोन 8 ऐप्लीकेशन और इसी कंपनी के विंडोज 8 कम्पूयटर के सौफ्ट वेयर का मूल कोड एक ही होगा.
इसका मतलब ये है कि इस कंपनी के फोन का इस्तेमाल करने वालो के पास ज्यादा ऐप्लीकेशन्स और उपकरण उपलब्ध होंगे.
सरफेस के बाद अपोलो
अभी हाल ही में माईक्रोसौफ्ट ने ऐप्पल के आई पैड का मुकाबला करते हुए अपने टैबलेट कम्प्यूटर ‘सरफेस’ को सामने रखा.
कंप्यूटर हार्डवेयर के बाजार में ये टैबलेट माईक्रोसौफ्ट कंपनी का पहला प्रमुख कदम है.
इस नए उपकरण को लेकर बाजार में काफी कौतूहल है और जाहिर तौर पर इसकी तुलना आई-पैड से की जा रही है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके दाम पर जानकारी नहीं दी है ना ही इसके बाजार में उतारने की तिथि पर ही कुछ तय हुआ है.
जहां तक इस नए फोन एप्लीकेशन की बात है तो चर्चा है कि अक्तूबर माह में ये बाजार में उपलब्ध होगा लेकिन माईक्रोसौफ्ट ने अपोलो नामक इस नए फोन ऐप्लीकेशन के बारे में और कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है.
फोन बाजार पर हक किसका ?
हालांकि लोगों के बीच इस बात पर चिंता शुरू हो गई है कि ये ऐप्लीकेशन माईक्रोसौफ्ट के पुराने उपकरणों पर चलेगा या नहीं.
माईक्रोसौफ्ट ने फोन मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए अरबों डॉलर निवेश किए हैं लेकिन ये कम्पनी इस बाजार में अभी भी छोटा खिलाड़ी ही माना जा रहा है.
तकनीक की दुनिया पर शोध कर रही एक संस्था गार्टनर के अनुसार पिछली तिमाही के आकंड़ो के अनुसार माईक्रोसौफ्ट के पास दुनिया के स्मार्ट फोन मार्केट का केवल दो प्रतिशत ही है जबकि गूगल का ऐंड्रोयड मार्केट के 56 प्रतिशत पर कब्जा कर पहले नम्बर पर है.
ऐप्पल के पास इस बाजार का 23 प्रतिशत मौजूद है. माईक्रोसौफ्ट ने इस सौफ्टवेयर की बिक्री को बढ़ाने के लिए नोकिया फोन के साथ करार भी किया है.












