साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गिरफ़्तार

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मध्यप्रदेश पुलिस ने सुनील जोशी हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ़्तार कर लिया है.
सुनील जोशी समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में अभियुक्त थे और उनकी 2007 में देवास में हत्या कर दी गई थी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगाँव धमाकों के मामले में मुख्य अभियुक्त हैं.
उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा था. मध्यप्रदेश पुलिस की टीम शुक्रवार को मुंबई गई और साध्वी को गिरफ़्तार कर लिया.
अभियोजन पक्ष के रोहिनी सालियान ने पीटीआई को बताया है, “मध्यप्रदेश पुलिस ने मकोका कोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल की थी और कोर्ट की अनुमति के बाद साध्वी को गिरफ़्तार किया गया है.”
साध्वी प्रज्ञा समेत कई अभियुक्तों पर सितंबर 2008 के मालेगाँव धमाके के मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाया जा चुका है.
प्रज्ञा ठाकुर कथित तौर पर अभिनव भारत नाम के संगठन की सदस्य हैं. उन्होंने पहले से ही मकोका लगाए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है.
29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगाँव में धमाका हुआ था जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे.
जबकि दिल्ली और लाहौर के बीच दौड़न वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में 18 फ़रवरी 2007 को हरियाणा में पानीपत के निकट धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 68 लोग मारे गए थे.












