सोमाली लुटेरों ने भारतीय नाव अपहृत की

भारतीय अधिकारी उन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं जिनमें कहा गया है कि सोमाली समुद्री लुटेरों ने कई भारतीय नौकाओं और सौ से अधिक नाविकों को अगवा कर लिया है.
भारतीय नौसेना ने कहा है कि सोमाली लुटेरों ने एक भारतीय नौका को छोड़ा है और इस नौका के नाविकों ने बताया है कि कम से कम आठ और नौकाएं और उनके नाविक लुटेरों के कब्ज़े में है.
समुद्री लुटेरों ने पिछले कुछ दिनों में इन नौकाओं को अपने कब्ज़े में किया है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ये नौकाएं मछली पकड़ने वालों की है लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार ये नौकाएं सोमालिया से खाड़ी के देशों में सामान लेकर जा रही थीं.
कुछ रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि यूरोपीय संघ के गश्ती दल ने एक अपह्त नाव को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया है और इस दौरान सीशेल्स की सेना ने गश्ती दल की मदद की है.








