'सचिन ने बाल ठाकरे को बोल्ड किया'

बाल ठाकरे
इमेज कैप्शन, बाल ठाकरे ने इस मुद्दे पर संपादकीय लिखा है

सचिन तेंदुलकर पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की टिप्पणी की कड़ी आलोचना हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों ने बाल ठाकरे की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है.

शिवसेना की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने भी कहा है कि सचिन के बयान पर उसे कोई आपत्ति नहीं है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी सचिन का बचाव किया है. कांग्रेस ने बाल ठाकरे की टिप्पणी की आलोचना की है और कहा है कि सचिन ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिस पर इतना विवाद हो रहा है.

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि सचिन के बयान पर बाल ठाकरे की टिप्पणी ग़ैर ज़रूरी है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि सचिन ने कुछ भी ग़लत नहीं कहा है. उन्होंने कहा, "सचिन ने कहा है कि वे भारतीय हैं और उन्हें मराठी होने पर गर्व है. हमें उनके बयान पर कोई आपत्ति नहीं है."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सचिन के बयान का बचाव किया है और कहा है कि इस बयान से देश की छवि को और बेहतर करने में मदद मिली है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी बाल ठाकरे की आलोचना की है और कहा है कि बाल ठाकरे को सचिन जैसे राष्ट्रीय हीरो पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि सचिन ने बाल ठाकरे को क्लीन बोल्ड कर दिया है.

उन्होंने कहा, "सचिन ने बाल ठाकरे को क्लीन बोल्ड कर दिया है. अब विकेट गिरने के बाद वो जितना भी चाहें चिल्लाते रहें. लेकिन सच तो यही है कि वे आउट हो गए हैं."

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि मुंबई भारत का ही हिस्सा है.

उन्होंने कहा था कि उन्हें मराठी होने पर गर्व है लेकिन वे भारतीय पहले हैं. सचिन ने ये भी कहा था कि मुंबई सबकी है.

लेकिन सचिन का यह बयान शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को रास नहीं आया. पार्टी के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने सचिन को नसीहत देते हुए कहा कि वे राजनीति की पिच पर बल्लेबाज़ी न करें.

बाल ठाकरे ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि सचिन के बयान से महाराष्ट्र के लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं. उन्होंने सचिन से कहा कि वे अपने खेल पर ध्यान दें और राजनीति न करें.

आलोचना

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने बाल ठाकरे की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा है कि सचिन ने कुछ भी ग़लत नहीं कहा है.

सचिन
इमेज कैप्शन, सचिन ने कहा था कि मुंबई सबकी है

सचिन के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि सचिन ने अपने दिल की बात कही है और उनके बयान से देश और एकजुट होगा.

उन्होंने कहा, "सचिन ने सच्ची खेल भावना से यह बयान दिया है. हालाँकि वे महाराष्ट्रियन हैं लेकिन वे देश के लिए खेलते हैं. सचिन के इस बयान से देश एकजुट होगा."

दूसरी ओर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने कहा कि शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) महाराष्ट्र की प्रतिनिधि नहीं हैं.