ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: जानिए हादसे की वजह से लेकर मौतों के आंकड़े और मुआवज़े से जुड़े सभी सवालों के जवाब

ओडिशा ट्रेन हादसा

इमेज स्रोत, ANI

ओडिशा के बालासोर ज़िले में शुक्रवार शाम हुई ट्रेन दुर्घटना से पूरे देश में दुख का माहौल है.

राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है और फ़िलहाल पटरियों की मरम्मत की जा रही है.

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कहा है कि कुल 21 बोगी जो पटरी से उतर गई थीं, उन्हें हटाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि "बाहानगा बाज़ार स्टेशन के पास हादसे वली जगह पर डाउन मेन लाइन को सवेरे 12 बज तक 05 मिनट पर बहाल कर दिया गया है. हमारी कोशिश है कि बुधवार तक इसे सामान्य किया जा सके."

ओडिशा के इस भीषण रेल हादसे से जुड़े कुछ सवालों के जवाब इस ख़बर में जानने की कोशिश करेंगे.

बीबीसी हिंदी

चार जून को क्या क्या हुआ?

  • रेलवे बोर्ड ने ओडिशा रेल हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.
  • आज 88 शवों की पहचान की गई, उनमें 78 को सुबह तक सौंप दिया गया. 187 शवों को भुवनेश्वर शिफ्ट किया गया है, इन शवों की अब तक शिनाख़त नहीं हो पाई है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल 100 लोगों को क्रिटिकल केयर की ज़रूरत है.
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच पूरी हो गई है और इसकी मुख्य वजह भी पता चल गई है.
  • दुर्घटना स्थल पर ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. रेलवे के मुताबिक़ जल्द ही इस पर धीमी रफ़्तार पर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सकता है.
  • ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने शोक ज़ाहिर किया है.
  • ओडिशा रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने पीएम को घेरा और कहा कि 'छवि बचाने वाला कवच काश रेल यात्रियों को मिल पाता.'
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हादसे से जुड़े सही आंकड़े न देने का लगाया आरोप. उन्होंने कहा, 'दाल में कुछ काला है.'
  • ओडिशा रेल हादसे पर तेजस्वी यादवबोले, 'इतनी बड़ी घटना लेकिन अब तक जिम्मेदारी तय नहीं.'
  • ओडिशा की दुर्घटना पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफ़ा. कहा, 'रेल मंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.'
  • यह हादसा रेलवे के साउथ इस्टर्न ज़ोन के खड़गपुर डिविज़न में ब्रॉड गेज़ नेटवर्क पर हुआ है.खड़गपुर डिविज़न ने बताया कि रविवार, 4 जून को 103 ट्रेनें रद्द और 55 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों को कम दूरी तक चलाया गया है.
बीबीसी हिंदी
ओडिशा ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ओडिशा ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.

सवाल:दुर्घटना कहां और कैसे हुई?

शुक्रवार यानी दो जून की शाम करीब 7 बजे की बात है.

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दक्षिण की ओर चेन्नई जा रही थी. वहीं, हावड़ा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर की ओर जा रही थी. इसी बीच कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन पर आई और पहले से वहां खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हुई.

पटरी से उतरने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के जो डिब्बे दूसरी पटरी पर गए थे वो वहां से गुज़र रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए. इसके साथ ही यह भीषण हादसा हुआ.

ओडिशा ट्रेन हादसा

सवाल:दुर्घटना की वजह क्या है?

इस हादसे के पीछे असल वजह अभी तक साफ़ नहीं हो सकी है.

लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ये बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में हुए बदलाव की वजह से ये हादसा हुआ.

उन्होंने कहा, "इनक्वायरी पूरी कर ली गई है. कमिश्नर (रेल सेफ़्टी) अपनी पूरी इन्क्वायरी रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देंगे. रिपोर्ट से सारे तथ्य पता चलेंगे, लेकिन इतने दर्दनाक हादसे की बुनियादी वजह का पता चल चुका है."

सवाल:कितने लोगों की मौत?

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस रेल दुर्घटना में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि हादसे में एक हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इनमें से 100 मरीज़ ऐसे हैं, जिन्हें क्रिटिकल केयर और ऑपरेशन की ज़रूरत है.

वहीं, ओडिशा के चीफ़ सेक्रेटरी प्रदीप जेना के अनुसार 275 में से सिर्फ़ 88 की पहचान हुई है. उनके अनुसार 1175 घायलों में से 793 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

04 जून 2023 बचाव कार्य का लेखा-जोखा

  • हादसे की जगह से सभी घायलों और फंसे हुए लोगों के निकालने का काम पूरा हो चुका है.
  • एनडीआरएफ़ की 9 टीमें, ओडीआरएफ़ की 5 टीमें, फ़ायर सर्विस की 24 टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
  • रात में काम न रुके इसके लिए रात में भी टावर लाइट की व्यवस्था की गई है.
  • ज़रूरी दवाओं के साथ 100 मेडिकल और पैरा-मेडिकल टीमें मौक़े पर तैनात हैं.
  • मृतकों और घायलों को अस्पताल लाने के लिए 200 एंबुलेंस को काम पर लगाया गया है.
  • 1175 घायलों को सोरो, बालासोर, भद्रक और कटक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सरकारी और निजी अस्पतालों में इनका इलाज किया जा रहा है.
  • अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे लोगों के लिए खाने और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है.
  • फंसे लोगों की मदद के लिए 30 बसों की व्यवस्था की गई है.
  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि जब तक बालासोर रूट पर ट्रेन की सामान्य आवाजाही फिर से बहाल नहीं हो जाती, तब तक सरकार कोलकाता, पुरी और भुवनेश्वर के लिए फ्री बस सेवा चलाएगी. इसका खर्च मुख्यमंत्री रिलीफ़ फंड से मुहैया कराया जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसा

सवाल:अभी तक कौन-कौन दुर्घटनास्थल पहुंचा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार की रातभर चले मरम्मत कार्यों का जायज़ा लिया.

इससे पहले पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचे.

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा भी लिया.

रविवार सुबह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, ANI

सवाल:पीड़ितों को कितना मुआवज़ा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली रुप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की.

  • पीएमओ ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की.
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है.
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है.
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के मृतकों के परिजन के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी, साथ ही तीन महीनों तक उनकी मदद की जाएगी. कम चोट वालों को 25-25 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. मारे गए बंगाल के लोगों के परिजनों और घायलों को तीन महीने तक हर महीने दो हजार की आर्थिक मदद और साथ ही राहत सामग्री और रोजगार योजना के तहत सौ दिनों का रोज़गार दिया जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसा

इमेज स्रोत, ANI

सवाल:विदेशों से क्या आई प्रतिक्रिया?

ओडिशा हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़, जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा, सिंगापुर के पीएम ली सिएन लूंग ने शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

जो बाइडन
फुमियो किशिदा
शहबाज़ शरीफ़
जस्टिन ट्रूडो

सवाल: क्या कोई हेल्पलाइन नंबर है?

दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

साथ ही शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा से बालासोर के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिसके ज़रिए परिजन दुर्घटना वाली जगह तक पहुंच सकते हैं.

ये ट्रेन संतरागाछी, उलुबेरिया, बागनान, मेचेडा, पांसकुरा, बालीछक, खड़गपुर, हिजली, बेल्दा और जलेश्वर पर रुकेगी.

ओडिशा ट्रेन हादसा हेल्पलाइन

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)