आईपीएलः गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया, फ़ाइनल में पहुंची, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा मुक़ाबला

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल के दूसरे क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के तूफ़ानी शतक और मोहित शर्मा की ज़ोरदार गेंदबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा.
मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और नेहल वडेरा ने की. पहले ओवर में ही नेहल केवल चार रन बना कर आउट हो गए. तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए.
इसके बाद तिलक वर्मा पिच पर आए और आते ही उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाया. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया.
वहीं पांचवे ओवर में तिलक वर्मा ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

इमेज स्रोत, ANI
300 के स्ट्राइक रेट से खेले तिलक वर्मा
हालांकि पावरप्ले की आख़िरी गेंद पर राशिद ख़ान ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर के उनकी इस आतिशी पारी का अंत किया. तिलक वर्मा ने 307.14 के स्ट्राइक रेट से केवल 14 गेंदों पर 43 रन की तूफ़ानी पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई.
इसके बाद कैमरून ग्रीन आए और सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

इमेज स्रोत, BCCI
मोहित शर्मा ने लिए पांच विकेट
कैमरून ग्रीन 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. वहीं मैच के 15वें ओवर में आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली.
उन्हें मोहित शर्मा ने उनका लेग स्टंप्स उखाड़ डाला. एक गेंद बाद ही मोहित ने विष्णु विनोद को भी चलता कर दिया.
अगले ही ओवर में राशिद ख़ान ने टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई इंडियंस की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टिम डेविड केवल दो रन ही बना सके.
मैच का 17वां ओवर करने मोहित शर्मा आए और उन्होंने जॉर्डन को आउट कर दिया. इसी ओवर में पीयूष चावला भी आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवरों में केवल 171 रन बना कर ऑल आउट हो गई और यह मैच 62 रनों से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए जबरदस्त गेंदबाज़ी की और मुंबई इंडियंस के पांच विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी और राशिद ख़ान ने भी दो दो विकेट लिए.
इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे साल आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंची है. अब फ़ाइनल में रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला होगा.

इमेज स्रोत, ANI
शुभमन गिल का तीसरा शतक
इससे पहले शुभमन गिल के शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा. इसके साथ ही आईपीएल के प्लेऑफ़ मुक़ाबले में रखे गए सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड बना.
शुभमन गिल ने केवल 60 गेंदों पर 129 रनों की ज़ोरदार पारी खेली. उनकी पारी को देख कर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, "ऐसी पारी बहुत कम देखी जाती है."
गुजराट टाइटंस की यह पारी पूरी तरह शुभमन गिल के नाम रही. उनके बल्ले से मैच की शुरुआत के साथ ही रन निकलने लगे और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
अहमदाबाद में बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण यह मैच क़रीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ. 7.45 बजे टॉस किया गया है और मैच रात 8 बजे से शुरू हुआ.

इमेज स्रोत, ANI
गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में केवल तीन रन बनाए तो दूसरे ओवर में गिल के चौके की मदद से 10 रन बने. पांच ओवर तक गुजराट टाइटंस ने बग़ैर कोई नुकसान केवल 38 रन बनाए थे. इसके बाद पावरप्ले के आख़िरी यानी छठे ओवर में गिल ने एक छक्का और एक चौका लगाया और गुजरात का स्कोर 50 रन पर पहुंच गया.
रोहित शर्मा ने पावरप्ले के बाद पहला ओवर पीयूष चावला को करने दिया. उन्होंने आते ही अपनी वाइड गेंद पर दूसरे छोर से खेल रहे रिद्धिमान साहा को छकाया और विकेट के पीछे खड़े ईशान किशन ने गिल्लियां बिखेरने में कोई ग़लती नहीं की.
साहा ने 16 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. इसके बाद साई सुदर्शन पिच पर आए और शुभमन गिल ने अपना गियर शिफ़्ट करते हुए वो पारी खेली जिसके मुरीद सभी हो गए.

इमेज स्रोत, ANI
शुभमन गिल ने 10 छक्के लगाए
मैच के दूसरे ओवर में ही शुभमन गिल ने जब अपने बल्ले से 9 रन बनाए तो वे इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने इसके लिए फाफ डुप्लेसी के 730 रन को पीछे छोड़ा. इसके साथ ही अब आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप शुभमन गिल के पास आ गया है.
शुभमन 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया.
इसके बाद अगली 16 गेंदों पर ही शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया.
शुभमन के बल्ले से विस्फ़ोट 12वें ओवर में शुरू हुआ जब उन्होंने तीन छक्के लगाए. यह ओवर एलिमिनेटर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे आकाश मधवाल डाल रहे थे. अगले ही ओवर में शुभमन ने दो और छक्के जड़े.
15वें ओवर में रोहित शर्मा ने गेंद कैमरून ग्रीन को दिया लेकिन शुभमन गिल यहां भी नहीं रुके और पहली ही गेंद पर एक रन लेकर केवल 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
इसके बाद इसी ओवर में दो छक्के और चौका भी जड़े. यह शुभमन गिल का इस आईपीएल सीज़न में तीसरा शतक है.
शुभमन गिल 17वें ओवर में मधवाल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 60 गेंदों की अपनी 129 रनों की पारी में 10 छक्के और सात चौके लगाए.

इमेज स्रोत, ANI
इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पिच पर आए और उन्होंने 28 रनों की नाबाद पारी खेली.
19 ओवर बाद साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर आए और पिच पर राशिद ख़ान आए.
राशिद ख़ान ने नाबाद पांच रनों की पारी खेली. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने दूसरा क्वालिफ़ायर जीतने के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














