गुजरात टाइटंस पर धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

CSKvsGT, Dhoni Review System

इमेज स्रोत, BCCI

आईपीएल के बेहद रोमांचक पहले क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने फ़ाइनल में जगह बनाई है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में गुजरात टाइटंस ने ख़राब शुरुआत की. पावरप्ले के दौरान ओपनर रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पंड्या आउट हो गए.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हालांकि एक छोर से शुभमन गिल लगातार रन बना रहे थे और गुजरात टाइटंस ने 7.3 ओवरों में अपने 50 रन पूरे किए.

11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने दसुन शनाका को चलता कर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका दिया. जडेजा ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और इसके बाद डेविड मिलर को भी बोल्ड आउट किए.

इस दौरान गुजरात टाइटंस के विकेट लगातार गिरते रहे. मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी मैच हारने के कारणों पर कहा, "हमने बीच के ओवरों में तेज़ी से विकेटें गंवाई."

CSKvsGT

इमेज स्रोत, BCCI

जडेजा, तीक्षणा चमके

जडेजा ने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन दे कर दो विकेट लिए. उनके साथ ही महीश तीक्षणा ने भी चार ओवरों में केवल 28 रन देकर पहले हार्दिक पंड्या को आउट किया और फिर राहुल तेवतिया की भी गिल्लियां बिखेरी.

ये जडेजा और तीक्षणा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार फील्डिंग का नतीजा था कि गुजरात टाइटंस ने बीच के ओवरों में छह खिलाड़ी आउट हुए.

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि आख़िरी ओवरों में राशिद ख़ान ने केवल 16 गेंदों पर 30 रन जड़ दिए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

मैच के आख़िरी गेंद पर पाथिराना ने मोहम्द शमी को आउट करते हुए गुजरात टाइटंस को पहली बार ऑल आउट किया.

20 ओवरों में गुजरात की पूरी टीम 157 रन बना सकी और इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में पहुंच गई.

इस मुक़ाबले में सबसे अधिक 60 रनों की व्यक्तिगत पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया.

गायकवाड़

इमेज स्रोत, Getty Images

ऋतुराज, कॉनवे की अर्धशतकीय साझेदारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 172 रन

इससे पहले आईपीएल का पहला क्वालिफ़ायर जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा.

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक (44 गेंदों पर 60 रन) बनाया, तो दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से केवल एक रन निकले.

टॉस जीत कर हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभल कर शुरुआत की. पहले ओवर में केवल चार रन बने.

मैच के दूसरे ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लपक लिया गया लेकिन ये हूटर बज गया और ये नोबॉल हो गई. अगले दो गेंदों पर गायकवाड़ ने पहले छक्का और फिर चौका जड़ा. दूसरे ओवर में 15 रन बने.

कॉनवे, ऋतुराज

इमेज स्रोत, Getty Images

ओपनर्स आउट हुए और तेज़ी से गिरने लगे विकेट

इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया.

पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 49 रन पर जा पहुंचा.

9वें ओवर में गायकवाड़ ने चौके से अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया.

10 ओवरों तक दोनों बल्लेबाज़ों ने स्कोर बिना नुकसान 85 पर पहुंचा दिया लेकिन अगले ही ओवर में मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को (60 रन पर) आउट कर दिया.

पांच गेंद बाद ही शिवम दुबे भी केवल तीन रन बना कर नूर मोहम्मद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

दो ओवर बाद दर्शन नालकंडे ने अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया. रहाणे केवल 17 रन बना सके.

अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने कॉनवे को भी पवेलियन लौटा दिया.

महेंद्र सिंह धोनी केवल एक रन बना सके

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी केवल एक रन बना सके

केवल 38 रनों के दौरान चार बल्लेबाज़ आउट हुए

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट 87 रन पर आउट हुआ लेकिन अगले 38 रनों में ही चार बल्लेबाज़ आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ इस दौरान क़रीब 8 की औसत से बल्लेबाज़ी करते रहे.

दोनों ओपनर के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 24 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक रन बना कर आउट हुए.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर केवल 172 रन बना सकी.

cskvsgt

इमेज स्रोत, ANI

गुजरात की कसी हुई गेंदबाज़ी

गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी हुई.

मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों में केवल 28 रन देकर दो विकेट लिए तो मोहित शर्मा ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं नूर अहमद ने चार ओवरों में 29 रन दिए.

वहीं दर्शन नालकंडे के चार ओवरों में सबसे अधिक 44 रन बने और राशिद ख़ान ने अपने चार ओवरों में 37 रन दिए.

इन तीनों गेंदबाज़ों ने एक एक विकेट लिए.

धोनी, हार्दिक

इमेज स्रोत, ANI

गुजरात टाइटंस अब दूसरे क्वालिफ़ायर में खेलेंगे

इस मैच को जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंच गई. वहीं हारने के बाद गुजरात टाइटंस अब दूसरे एलिमिनेटर मुक़ाबले को अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में 28 मई को खेलेंगे.

उस मैच की दूसरी टीम कौन होगी ये फ़ैसला बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मुक़ाबले से होगा. ये एलिमिनेटर मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को चेन्नई में ही खेला जाएगा.

आईपीएल का फ़ाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुक़ाबला था. 2022 में दो और इस साल एक लीग मैच जीत कर गुजरात टाइटंस की टीम अब तक 3-0 से आगे थी तो यह चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस पर पहली जीत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)