बांग्ला वर्ष के प्रवर्तक अकबर हैं या शशांक, इस पर कोलकाता में छिड़ी नई बहस

इमेज स्रोत, PRABIR BHATTACHARYA
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़ बांग्ला, कोलकाता
पोयला बैशाख की शोभायात्रा के मुद्दे पर कोलकाता में भी विवाद छिड़ गया है. आयोजकों की इस टिप्पणी के बाद ही विवाद खड़ा हुआ है कि बांग्ला वर्ष के प्रवर्तक के तौर पर गौड़ के राजा शशांक को पेश किया जाएगा.
वैसे, यह विवाद या बहस तो कई वर्षों से चल रहा है कि बांग्ला वर्ष (साल) राजा शशांक ने शुरू किया था या सम्राट अकबर ने. लेकिन यह बहस मूल रूप से अकादमिक ही थी.
लंबे समय से नववर्ष के मौके पर समारोह आयोजित करने वाले संगठनों ने इस बार शशांक को बांग्ला वर्ष के प्रवर्तक के तौर पर प्रचारित करने और उनकी प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालने के एलान पर आपत्ति जताई है.
राजा शशांक को सामने रख कर मंगल शोभायात्रा आयोजित करने वाले संगठन बंगीय सनातनी संस्कृति परिषद के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नज़दीकी है. हालांकि उसका दावा है कि संगठन के तमाम लोग आरएसएस के नज़दीकी नहीं हैं.
संगठन के सचिव प्रबीर भट्टाचार्य बताते हैं, "यह सिद्धांत बांग्लादेश से आया है कि बांग्ला वर्ष की शुरुआत अकबर ने की थी. पहले ऐसा सुनने में नहीं आया था. अगर आप बांग्ला कैलेंडर के महीनों को देखें तो पाएंगे कि बैशाख, जेठ, आषाढ़, श्रावण, सभी महीने हिंदू नक्षत्र और राशि चक्र के मुताब़िक बने हैं. एक मुसलमान शासक महीनों के नाम ऐसा क्यों रखेगा?"
इस बात की व्याख्या करते हुए भट्टाचार्य कहते हैं, "कहा जा रहा है कि अकबर ने राजस्व की अदायगी के लिए बांग्ला वर्ष की शुरुआत की थी. लेकिन पहली बात तो यह है कि वे खुद या उनके कोई मशहूर सेनापति कभी बंगाल नहीं आए थे.
''ऐसे में आख़िर वे बंगाल के लिए नया कैलेंडर क्यों शुरू करेंगे? इसके अलावा उन्होंने तो कई अन्य राज्यों में भी अपने राजपाट का विस्तार किया था. लेकिन उन्होंने उन तमाम राज्यों के लिए तो कैलेंडर नहीं बनाए थे. हिंदुत्ववादी शशांक को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें:- सऊदी अरब को अचानक भारत की राह क्यों अच्छी लगने लगी

इमेज स्रोत, Getty Images
राजा शशांक को हिंदुत्ववादी महिमामंडित कर रहे हैं
इतिहासकार कहते रहे हैं कि आरएसएस लंबे समय से मुग़ल साम्राज्य और मुस्लिम शासनकाल को इतिहास से हटाने का प्रयास करता रहा है. हाल में राष्ट्रीय स्तर पर भी स्कूली पाठ्य-पुस्तकों से मुगल शासनकाल से संबंधित अध्याय को हटा दिया गया है. इतिहासकारों का मानना है कि इसके पीछे भी आरएसएस की विचारधारा का ही हाथ है.
हिंदुत्ववादी लंबे समय से शशांक को महिमामंडित करने की कोशिश करते रहे हैं. माना जाता है कि बंगाब्द या बांग्ला वर्ष के प्रवर्तक के तौर पर उनके नाम का प्रचार भी उसी कोशिश का हिस्सा है.
शशांक छठी शताब्दी के आख़िरी दिनों में गुप्त साम्राज्य के तहत एक सामंत राजा थे. लेकिन बाद में उन्होंने गौड़ भूमि के स्वाधीन और संप्रभु शासक के तौर पर ख़ुद को स्थापित किया था. राजा शशांक का निधन वर्ष 637 या 638 में हुआ था.
उन्होंने क़रीब 45 वर्षों तक शासन किया था और उनके शासनकाल की शुरुआत से ही यानी वर्ष 593 में बंगाब्द यानी बांग्ला वर्ष शुरू हुआ था. बंगाब्द के साथ ईस्वी का अंतर भी ठीक 593 साल है.
ये भी पढ़ें:- अतीक़ अहमद: मुक़दमों से घिरे बाहुबली की पत्नी, भाई और बेटों के 'जुर्म' की पूरी दास्तां

इमेज स्रोत, Getty Images
शशांक ने बंगाब्द शुरू किया था, इसका सबूत नहीं
बंगाब्द का प्रचलन शशांक ने शुरू किया था या अकबर ने, इस विवाद में सनातनी संस्कृति परिषद की दलीलों का 'भाषा ओ चेतना समिति' ने विरोध किया है.
यह समिति ही सदियों से कोलकाता में नववर्ष के स्वागत में रात भर चलने वाले समारोहों का आयोजन करती रही है.
इस मौके पर महानगर के सांस्कृतिक केंद्र कहे जाने वाले अकादमी परिसर में सुबह शोभायात्रा निकाली जाती रही है.
ढाका की तर्ज पर बीते कुछ वर्षों से दक्षिण कोलकाता में एक मंगल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है.
नववर्ष के मौके पर बहुत पहले से स्वागत समारोह और शोभायात्रा आयोजित करने वाली 'भाषा ओ चेतना समिति' के प्रमुख इमानुल हक़ कहते हैं, "एक बंगाली के तौर पर गौड़ के राजा शशांक पर हमें गर्व ज़रूर है. लेकिन इतिहास में ऐसा कोई तथ्य नहीं मिलता कि उन्होंने ही बंगाब्द की शुरुआत की थी. इतिहास तो इतिहास ही है, यह तथ्य जबरन थोपा जा रहा है."
वह कहते हैं, "अगर शशांक ने बांग्ला वर्ष की शुरुआत की होती तो उनके जो फलक या शिलालेख मिले हैं, उनमें वे इसका ज़िक्र ज़रूर करते. अगर साहित्य के नज़रिए से देखें तो श्रीकृष्णविजय काव्य के रचयिता मालाधर बसु ने लिखा है कि ग्रंथ लिखने का काम 1395 शक संवत् में शुरू हुआ और 1422 में पूरा हुआ. अगर उस समय बंगाब्द चालू रहता तो उन्होंने शक नहीं लिख कर बंगाब्द ही लिखा होता."

इमेज स्रोत, Getty Images
ढाका की मंगल शोभायात्रा क्या बंगाली परंपरा पर प्रकाश डालती है?
प्रबीर भट्टाचार्य अपनी दलील में हिंदुत्व का प्रसंग नहीं लाना चाहते.
वह कहते हैं, "हम लोग इस दलील या व्याख्या में धर्म को शामिल नहीं करना चाहते. हम अपने अभियान में बंगालियों के गौरव और संस्कृति का ही प्रचार कर रहे हैं. यही वजह है कि हमारी शोभायात्रा में एक ओर सामने जहां शशांक की प्रतिमा रहेगी, वहीं दूसरी ओर हम बंगाली संस्कृति के ऐतिहासिक श्रीखोल, चामर समेत गौड़ीय नृत्य, कीर्तन, भाषा और काव्य की भी झांकी पेश करेंगे."
भट्टाचार्य का कहना है कि उनकी शोभायात्रा का नाम भी मंगल शोभायात्रा है. लेकिन ढाका में आयोजित होने वाली मंगल शोभायात्रा बंगालियों की परंपरा का प्रचार नहीं करती.
प्रबीर भट्टाचार्य कहते हैं, "वह लोग उल्लू और सांप जैसे जीवों के साथ शोभायात्रा निकालते हैं, यह तो बंगालियों की परंपरा नहीं है. बंगालियों की परंपरा दुर्गा पूजा, शंख, तुलसी मंच, केले का पेड़ आदि है. हम अपनी मंगल शोभायात्रा में इन सबका ही प्रचार करेंगे."
इमानुल हक़ मानते हैं कि जो लोग शशांक को हिंदू राजा बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए इतिहास अच्छी तरह पढ़ना ज़रूरी है.
वह कहते हैं, "उनके (शशांक) शासनकाल में हिन्दू शब्द का अस्तित्व ही नहीं था. मुगल काल में इसका आधिकारिक प्रचार हुआ. फिर यह शब्द तो फ़ारसी है."
इमानुल हक़ आगे कहते हैं, "दरअसल ढाका की मंगल शोभायात्रा कहें या हमारा नववर्ष स्वागत समारोह, कहीं मुस्लिम कट्टरवादी ने फ़तवा जारी किया है तो कहीं संघ के घनिष्ठ लोग मुग़ल सम्राट अकबर के मुक़ाबले शशांक को खड़ा करना चाहते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बंगाली समुदाय के लोग इसे स्वीकार करेंगे."
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















