नीतीश ने क्यों कहा 2024 में 100 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी- प्रेस रिव्यू

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, @NITISHKUMAR TWITTER

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह सभी विपक्षी दलों के एक साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस के संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं.

'इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर के मुताबिक़ शनिवार को पटना में उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एक साथ आ जाएं तो बीजेपी 2024 के चुनाव में 100 सीटों से भी आगे नहीं बढ़ पाएगी.

नीतीश ने ये बयान सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया है. सीपीआई (एमएल) लिबरेशन बिहार में महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

नीतीश लिबरेशन के जिस मंच से भाषण दे रहे थे उसमें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के जनरल सेक्रेट्री दीपांकर भट्टाचार्य और महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे.

नीतीश ने कहा कि पिछले साल उनके एनडीए से निकलने के बाद राज्य में बीजेपी के पांव पसारने की रफ़्तार रुक गई.

उन्होंने कहा, "लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भी हमें ऐसा ही कुछ करने की जरूरत है."

नीतीश ने कहा, "मैंने अभी-अभी समाधान यात्रा समाप्त की है, जो काफी अच्छी रही. अब मैं बाहर ( बिहार के बाहर विपक्षी एकता के लिए काम करने के लिए) भी जाने के लिए तैयार हूं. मुझे कई विपक्षी दलों के फ़ोन आ रहे हैं. मैं सिर्फ कांग्रेस के संकेत का इंतजार कर रहा हूं."

कांग्रेस के सलमान खुर्शीद क्या बोले?

मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद को देखते हुए उन्होंने कहा, "हम तो तैयार हैं ही. जान लीजिए अगर हम साथ आ गए, ये लोग (बीजेपी) 100 क्रॉस नहीं करेंगे. फ़ैसला आपको लेना है."

इसके बाद सलमान खुर्शीद ने अपने भाषण में कहा, "जहां तक मुझे पता और पार्टी के बारे में मेरी जितनी समझ है, मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस इसी लाइन पर सोच रही है. मैं अपनी पार्टी तक ये संदेश पहुंचा दूंगा. तेजस्वी जी भी इस बात को समझते होंगे कि जब कोई प्रेम होता है तो सिर्फ़ एक ही चीज़ बाकी रह जाती है कि कौन पहले 'आई लव यू' कहता है."

'इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा है कि शनिवार को नीतीश के इस भाषण से 25 फरवरी को महागठबंधन की पूर्णिया रैली का माहौल तय हो सकता है.

जनता दल (यूनाइटेड) हमेशा ये कहती आई है कि कांग्रेस के बगैर विपक्ष के मॉडल की सफलता संदिग्ध है. नीतीश ज़्यादा से ज़्यादा दलों को विपक्षी कैंप में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे वो थर्ड फ्रंट के बजाय 'मेन फ्रंट' कहते हैं.

बिहार

इमेज स्रोत, @cpimlliberation

इमेज कैप्शन, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के सम्मेलन में नीतीश और कांग्रेस के नेता

राजस्थान पुलिस का दावा, भरतपुर हत्याकांड के पीछे गोरक्षकों का हाथ

राजस्थान के भरतपुर के दो लोगों की हरियाणा के भिवानी में हत्या की जांच कर रही राजस्थान पुलिस ने दावा किया है कि इसमें गोरक्षा से जुड़े लोगों की भूमिका है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड के सभी अभियुक्त हरियाणा के हैं.

'हिन्दुस्तान टाइम्स' ने लिखा है कि इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक सीनियर पुलिस अफ़सर ने बताया जांच के दौरान गिरफ़्तार एक अभियुक्त रिंकू सैनी ने माना है कि वह उस गोरक्षा समूह से जुड़ा रहा है, जिसने 35 साल के जुनैद और 27 साल के नासिर समेत कुछ और लोगों को उठाया था.

जुनैद और नासिर के जले हुए शव गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जिले के एक वाहन के अंदर मिले था. इन दोनों के परिजनों का कहना है कि उन्हें बजरंग दल के सदस्यों ने पीट-पीट कर मार डाला है. हालांकि बजरंग दल ने इससे इनकार किया है.

जुनैद और नासिर कज़न थे. इन दोनों के रिश्ते एक और भाई इस्माइल (62 साल) ने बुधवार ने गोपालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू (सभी हरियाणा से) जुनैद और नासिर को अपनी बोलेरो गाड़ी में उठा कर ले गए थे.

टैक्सी ड्राइवर रिंकू सैनी शनिवार को खुद भरतपुर कोर्ट में पेश हुआ था. इसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को बताया, "जुनैद और नासिर के परिवार वालों ने एफआईआर में जिन अभियुक्तों का नाम लिया है, उनमें मोनू को छोड़ कर सभी नामों की पुष्टि रिंकू ने की है."

राजस्थान

इमेज स्रोत, BBC/MOHARSINGHMEENA

इमेज कैप्शन, नासिर

योग गुरु रामदेव ने कहा, कोविड के बाद बढ़े कैंसर के मामले

योग गुरु रामदेव ने कहा है कि कोविड महामारी के बाद देश में कैंसर के मामले बढ़ गए हैं.

'द हिंदू' की ख़बर में कहा गया है कि उन्होंने ये बात गोवा में मिरामार बीच पर कही जहां पतंजलि योग समिति ने तीन दिन का योग कैंप आयोजित किया था. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उनके साथ मौजूद थे.

योग गुरु ने कहा, "देश में कैंसर काफी बढ़ गया है. कोविड महामारी के बाद बीमारियों के मामले काफी बढ़े हैं. लोगों की देखने,सुनने की क्षमता खत्म हो गई."

उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश तंदुरुस्ती का केंद्र बने. मेरा ये सपना है कि गोवा वेलनेस का सेंटर बने."

रामदेव ने कहा कि लोगों को गोवा सिर्फ यहां की सुंदर जगहों को ही देखने नहीं आना चाहिए. उन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरायड और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी यहां आना चाहिए. गोवा को योग, आयुर्वेद, 'सनातन' और आध्यात्मिकता का टूरिज़्म हब होना चाहिए.

उन्होंने होटल इंडस्ट्री को पंचकर्म शुरू करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि होटलों को अपने यहां आने वाले पर्यटकों को योग सिखाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

रामदेव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रामदेव भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों में कोविड की भूमिका देख रहे हैं

'मंदी के डर से भारत में निवेश नहीं रुकेगा'

प्राइवेट इक्विटी कंपनियों का मानना है कि दुनिया भर में मंदी के ट्रेंड और महंगाई की चिंता के बावजूद भारत में निवेश जारी रहेगा.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की ख़बर के मुताबिक़ ईटी ग्लोबल बिज़नेस समिट में कुछ शीर्ष निवेशकों ने कहा कि नए निवेश के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है. ख़ास कर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन प्रोजेक्ट में निवेशकों के लिए भारत एक आकर्षक जगह है.

ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के सीनियर एमडी और पोर्टफोलियो ऑपरशन के एशिया हेड अमित डालमिया ने कहा, "भारत की संभावनाओं को लेकर हम काफी रोमांचित हैं. ऐसा भारत की डेमोग्राफी और टेक्नोलॉजी टैलेंट की वजह से है. भारत निवेशकों के लिए लंबी अवधि के अवसर मुहैया कराता है."

उन्होंने कहा, "निवेश की पसंदीदा जगह के मामले में अब भारत का नंबर यूरोप,अमेरिका और चीन के बाद नहीं आता. ब्लैकस्टोन के लिए भारत सबसे पसंदीदा निवेश डेस्टिनेशन है."

भारत अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को दुनिया का पसंदीदा निवेश डेस्टिनेशन बताया है

भारत को निवेश की पसंदीदा जगह बताने वाले निवेशकों में से एक मैकिंजी के एशिया चेयरमैन गौतम कुमरा ने कहा कि प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट के मामले में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला निवेश डेस्टिनेशन है.

उन्होंने कहा, "पिछले साल भारत में इस तरह का 40 से 50 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो तीन साल पहले चीन में हुए निवेश का एक तिहाई था. अब यह दो तिहाई हो गया है."

ब्रुकफील्ड के इंडिया हेड अंकुर गुप्ता ने कहा कि भारत में फैमिली बिजनेस अब प्रोफ़ेशनल सेटअप की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि निवेशक आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)