अनजान चीनी महिला ने खरीदा जापान का एक द्वीप, सोशल मीडिया पर किया दावा- प्रेस रिव्यू

चीन और जापान

इमेज स्रोत, andriano_cz

जापान के ओकिनावा प्रांत में एक निर्जन द्वीप को एक चीनी महिला ने खरीद लिया है. अब तक महिला की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन उनकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है.

महिला ने चीनी मीडिया को बताया है कि उनके एक संबंधी की कंपनी ने यानाहा द्वीप खरीदा है. ये द्वीप ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में है और इसके एक हिस्से पर टोक्यो की एक कंसल्टिंग फर्म का स्वामित्व है. इस फर्म को ही महिला अपने रिश्तेदार की कंपनी बता रही हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने आज जापान टाइम्स के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. अख़बार लिखता है कि सार्वजनिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक़ ये फर्म चीनी कारोबार में विशेषज्ञता रखती है.

ओकिनावा प्रांत के ही ईज़ेना गांव में कंपनी का दफ़्तर है जिसके मुताबिक़ कंपनी के पास कुल ज़मीन का 50 प्रतिशत है. इसके अधिकतर बीच पर स्थानीय सरकार का नियंत्रण है.

इस महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके द्वीप खरीदने की जानकारी दी थी. इस वीडियो में वो यानाहा द्वीप पर दिख रही थीं.

जापान टाइम्स के हवाले से अख़बार लिखता है कि ईज़ेना द्वीप पर रहने वाले लोग उन्हें और एक अन्य महिला को नाव पर यानाहा द्वीप लेकर गए थे. लोगों का कहना है कि महिला वहां कई घंटों तक रुकीं, वहां की तस्वीरें लींऔर आसपास के इलाक़े का वीडियो बनाया.

वीडियो में एक दस्तावेज़ भी दिखाई पड़ता है जिसमें उस कंसल्टिंग फर्म का पता है जो अपनी वेबसाइट पर यानाहा द्वीप खरीदने का दावा करती है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन था राहुल गांधी के घुटने में दर्द

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब ख़त्म हो चुकी है लेकिन इस यात्रा से जुड़ी कुछ बातें अब भी सामने आ रही हैं. ऐसी एक ख़बर हिंदुस्तान टाइम्स ने दी है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यात्रा की शुरुआत में थोड़ी मुश्किल आई थी क्योंकि राहुल गांधी के घुटने में जबरदस्त दर्द होने लगा था. उस समय यात्रा केरल में थी. दर्द इतना ज़्यादा था कि उन्होंने ये भी कह दिया था कि उनके बिना ही यात्रा जारी रखी जाए. इसके बाद प्रियंका गांधी का भी फ़ोन आया था.

वेणुगोपाल ने बताया, "यात्रा के केरल पहुंचने पर उनका घुटने का दर्द बढ़ गया था. एक रात उन्होंने मुझे फ़ोन करके दर्द के बारे में बताया और सुझाव दिया कि यात्रा को किसी और नेता के साथ आगे बढ़ाया जाए. इसके बाद प्रियंका गांधी का फ़ोन आया और उन्होंने भी बताया कि दर्द बहुत ज़्यादा है."

वेणुगोपाल ने कहा कि उस समय तो वो किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि राहुल गांधी के बिना यात्रा की कल्पना करना भी मुश्किल था. तब राहुल गांधी की सलाह पर एक फिज़ियोथेरेपिस्ट को यात्रा में शामिल किया गया और इलाज के बाद राहुल गांधी को राहत मिली.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली सरकार और एलजी में फिर तकरार

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली बिजली विभाग ने निजी बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड से आम आदमी पार्टी के दो प्रतिनिधियों को हटा दिया गया है.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ इन प्रतिनिधियों में आप प्रवक्ता जैस्मीन शाह और पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता शामिल हैं.

सरकार के मनोनीत सदस्यों के तौर पर उनकी नियुक्ति को अवैध बताया गया है. उनकी जगह बोर्ड में सरकारी अधिकारियों को शामिल किया जाएगा.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुच्छेद 239एए के तहत 'वैचारिक मतभेद' का मामला बताते हुए एलजी ने इस मामले को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है.

एलजी कार्यालय का आरोप है, "उन्होंने तीन बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड में निजी प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत करके उन्हें आठ हज़ार करोड़ का फ़ायदा पहुंचाया."

इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा, "वितरण कंपनियों के बोर्ड से जैस्मीन शाह और नवीन गुप्ता को हटाने का फ़ैसला गैरक़ानूनी और असंवैधानिक है. एलजी के पास ऐसे आदेश देने का अधिकार नहीं है. बिजली के मसले पर सिर्फ़ चुनी हुई सरकार के पास ही आदेश देने का अधिकार है. एलजी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का मज़ाक बना दिया है."

जयराम रमेश

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस के मेघालय चुनाव में वादे

कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र में ग़रीबी रेखा से नीचे के हर परिवार को छत बनाने का सामान, 200 यूनिट मुफ़्त बिजली और एलपीजी सिलिंडर देने का वादा किया गया है.

पार्टी ने प्रदेश के सभी लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवा देने और धार्मिक सभाओं के लिए बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए 500 करोड़ का फंड बनाने की प्रतिबद्धता जताई है. ये ख़बर अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में दी गई है.

कांग्रेस 27 फ़रवरी को हो रहे मेघालय चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

घोषणापत्र जारी करते हुए एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने मेघालय के लोगों के लिए "14 गंभीर और अटूट प्रतिबद्धताएं" की हैं. इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष विंसेंट एच पाला और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)