भारत में आया ट्विटर का ब्लू टिक, हर महीने देने होंगे 650 रुपये

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency
अमेरिकी टेक व्यवसायी एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदने के बाद इसकी ब्लू टिक सेवा के बदले में पैसे चार्ज करने का ऐलान किया था.
इसके बाद सोशल मीडिया की दुनिया में उन्हें काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ा था.
दुनिया भर की तमाम सोशल मीडिया हस्तियों ने ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देने का एलान किया था.
लेकिन विरोध के बावजूद एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक सर्विस को री-लॉन्च किया. उसने वैश्विक स्तर पर तीन तरह के टिक्स लॉन्च किए हैं.
इनमें सरकारी संस्थाओं के लिए ग्रे कलर, व्यक्तियों के लिए ब्लू और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए गोल्डन कलर के टिक शामिल हैं.
ट्विटर ने इस सर्विस के लिए वैश्विक स्तर पर आठ और 11 डॉलर प्रति महीने वाले दो प्लान लॉन्च किए हैं.
इनमें कुछ ख़ास सर्विसेज़ भी दी गई हैं, जिनमें ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा शामिल है.
इस स्कीम से जुड़ी जानकारी बीती दिसंबर में सामने आई थी. लेकिन भारत को लेकर ट्विटर की योजना अब सामने आई है.
भारत में 650 रुपये महीने का प्लान

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्विटर ने भारत में भी अपनी ब्लू टिक सेवा को री-लॉन्च कर दिया है. इसके तहत अब भारत में ट्विटर की ब्लू टिक सेवा का इस्तेमाल करने पर हर महीने 650 रुपये ख़र्च करने होंगे.
इस लिहाज़ से हर साल 7800 रुपये ख़र्च करने होंगे. हालांकि, ब्लू टिक का वार्षिक प्लान लेने पर 12 फीसदी की छूट के साथ ये प्लान 6800 रुपये में मिल सकता है.
ट्विटर की नयी योजना के मुताबिक़, ब्लू टिक इस्तेमाल करने वाले लोगों को पचास फीसदी कम विज्ञापन दिखाई देंगे.
इसके साथ ही वे ट्विटर पर लंबे वीडियो भी डाल पाएंगे. इन यूज़र्स को ट्वीट करने के आधे घंटे के अंदर पांच बार ट्वीट को एडिट करने का मौका मिलेगा.
हालांकि, फ़ोन पर इस सविस का र्इस्तेमाल करने वालों को हर महीने 900 रुपये ख़र्च करने होंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
मौजूदा ब्लू टिक यूज़र्स का क्या होगा?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ट्विटर की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको पैसे एडवांस में देने होंगे.
ट्विटर ने बताया है कि 'ये एक प्री-पेड प्लान है जिसका मतलब ये है कि लोगों को ब्लू टिक के इस्तेमाल के लिए पहले पैसे देने होंगे.
इसके साथ ही इस प्लान में पैसे वापस करने की व्यवस्था नहीं है. हालांकि, ट्विटर ने कहा है कि उन देशों में जहां वह ऐसा करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होगा, वहां रिफंड होने की सुविधा मिल सकती है.
इसके साथ ही इस प्लान का सब्क्रिप्शन अवधि पूरी होने के बाद री-न्यू हो सकता है.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्विटर यूज़र्स की मिली- जुली प्रतिक्रिया
भारतीय ट्विटर यूज़र्स के बीच ट्विटर के इस एलान की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
म्यूज़िक कंपोज़र और संगीतकार अमाल मलिक कहते हैं, "मैं पहले ही ब्लू टिक यूज़र हूं. ऐसे में अगर मैं इसके लिए आवेदन करता हूं तो मैं अपना वैरिफाइड बैज़ खो दूंगा. मैं उस चीज के लिए सब्सक्राइब कैसे करूं जिससे मैं पहले से जुड़ा हूं. और इस पर से ये लिमिटेड टाइम ऑफ़र है. एलन मस्क क्या करने का है, भाई थोड़ा विस्तार में बताते ना."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पत्रकार प्रभाकर कुमार मिश्र कहते हैं, ''पैसा देकर ब्लू टिक रखने का कोई फायदा है क्या ? क्योंकि 900₹ महीना हमारे जैसे पत्रकार के लिए बड़ी रकम है'.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















