देखें, जब पारा पहुंचा -6 डिग्री सेल्सियस और बर्फ़ से जम गईं झील-सड़कें

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर भारत के कुछ इलाक़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर में पारा -6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
ऊपर दी गई तस्वीर में डल झील में बर्फ़ जमनी शुरू हो गई है. इससे झील में नाव चलाना मुश्किल हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कश्मीर के कुछ हिस्सों में पाइपलाइन पर बर्फ़ जमी हुई है. सड़क परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया है जिसके चलते सामान पहुंचने में भी दिक्कतें आ रही हैं.
लोगों के लिए रोज़ाना की ज़रूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की राजधानी दिल्ली में भी कई दिनों से शीत लहर चल रही है. दिल्ली के कुछ इलाक़ों में 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
सबसे ज़्यादा मुश्किल बेघर लोगों के लिए है. उन्हें सर्द रातें फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
गिरते पारे और घने कोहरे के कारण ट्रेन के संचालन में भी दिक्कतें आ रही हैं. भारतीय रेलवे में दो करोड़ 30 लाख यात्री सफ़र करते हैं. रेलवे को देश की परिवहन प्रणाली की रीढ़ माना जाता है.
कोहरे के कारण कई ट्रेन देर से चल रही हैं. कई ट्रेन को छह से 10 घंटे तक देर से हैं जिससे लोगों के लिए यात्रा करना मुश्किल हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कड़कड़ाती ठंड के चलते स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों भी हो रही हैं. खासतौर से दिल्ली में जहां ठंड में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान में भी तापमान बहुत नीचे आ गया है. यहां किसानों के लिए भी समस्याएं बढ़ गई हैं. किसानों का कहना है कि ठंड से उन्हें खेती करने में मुश्किल आ रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब का अमृतसर भी पिछले कुछ दिनों में कोहरे से ढका हुआ है. परिवहन सेवाएं जैसे ट्रेन और बसें भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














