महाराष्ट्र: बल्लारशाह रेलवे फ़ुटओवर ब्रिज हादसा, अब तक क्या पता है

फुटओवर ब्रिज

महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम फ़ुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

बल्लारशाह स्टेशन के अधिकारियों ने बीबीसी मराठी को बताया कि ये हादसा रविवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर हुआ. उस वक़्त कुछ लोग फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे.

ये फुटओवर ब्रिज बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 को बाकी दो प्लेटफॉर्म से जोड़ता है.

स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ़ के अधिकारी ने बीबीसी को फ़ोन पर जानकारी दी, "स्लैब गिरने से कुल 13 लोग फुट ओवर ब्रिज से नीचे गिर पड़े."

दूसरे अधिकारियों ने बताया कि इनमें से सात लोगों को चोट लगी है, वहीं घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

आरपीएफ़ के अधिकारियों ने बताया है कि घायलों को चंद्रपुर स्टील हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

कौन कौन घायल?

  • रंजना खरतडः ICU में भर्ती
  • निलिमा रंगारीः ICU में भर्ती
  • छाया भगतः सामान्य वॉर्ड में भर्ती
  • सान्वी पाटीलः सामान्य वॉर्ड में भर्ती
  • निधी भगतः सामान्य वॉर्ड में भर्ती
  • चैतन्य भगतः सामान्य वॉर्ड में भर्ती
  • अंजली वर्माः सामान्य वॉर्ड में भर्ती
चंद्रपुर स्टेशन

मीडिया रिपोर्टों में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दावा किया गया है कि फुटओवर ब्रिज और पटरी के बीच की दूरी 50 फुट से ज़्यादा है.

हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फुटओवर ब्रिज से गिरे लोगों को तुरंत पटरी से हटाया गया.

बल्लारपुर शाह स्टेशन रेलवे के नागपुर डिवीजन में आता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)