मोदी और शी जिनपिंग का हुआ आमना-सामना, विपक्ष ने ली चुटकी

इमेज स्रोत, ANI
इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना हुआ.
हालाँकि दोनों के बीच कोई औपचारिक बातचीत तय नहीं थी.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सोमवार रात शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया था.
इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग का आमना-सामना हुआ.
गलवान में वर्ष 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसा हुई थी, उसके बाद पहली बार दोनों का आमना-सामना हुआ और दोनों ने कुछ देर बात भी की.
गलवान और कई सीमावर्ती इलाक़ों में चीन के भारतीय ज़मीन पर घुसने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने मोदी और जिनपिंग की मुलाक़ात पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी गलवान और चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से मोदी और शी जिनपिंग का वीडियो शेयर किया गया है.
इतना ही नहीं कांग्रेस ने भारत के उन 20 सैनिकों के नाम शेयर किए हैं, जो गलवान में हुई हिंसा में मारे गए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इंडोनेशिया के प्रेसिडेंशियल सेक्रेटेरियट के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने सीट से उठकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाया और थोड़ी देर बात भी की.
दोनों के मिलते ही वहाँ अच्छी-ख़ासी भीड़ भी जमा हो गई और कई लोग इस क्षण का वीडियो बनाते भी नज़र आए।
पिछले दिनों उज़बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भी नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हुए थे.
लेकिन दोनों नेता एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे.
एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोदी और शी जिनपिंग की मुलाक़ात पर चुटकी ली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ओवैसी ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- साहब ने लाल आँख नहीं दिखाई.
कांग्रेस नेता विनीत पुनिया ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- लाल आंख का वायदा था. चीन हमारी सीमाओं में दो साल से घुसा बैठा है, पर यहाँ खड़े होकर अभिनंदन क्यों हो रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एन श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा है- उठानी आवाज़ थी, खुद उठे चले आए. दिखानी लाल आंख थी, कुर्ता दिखा आए. 19 सेकेंड्स में मोदी जी की कथनी और करनी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
युवा राजद ने भी शी जिनपिंग से मुलाक़ात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
क्या हुआ था गलवान में

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और चीन के बीच साल 2020 में गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी. एक मई 2020 को दोनों देशों के सौनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के नॉर्थ बैंक में झड़प हुई थी.
इसमें दोनों ही तरफ़ के दर्जनों सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद 15 जून को गलवान घाटी में एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई.
इस हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक मारे. चीन ने लंबे समय तक इस पर कुछ नहीं कहा कि उसके कितने सैनिक मारे गए या घायल हुए.
बाद में चीन ने ये स्वीकार किया कि उसके चार सैनिक मारे गए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
हालाँकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाद में दावा किया था कि भारत से ज़्यादा चीन के सैनिक मारे गए थे.
कई स्वतंत्र रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया कि चीन को ज़्यादा नुक़सान हुआ था.
मोदी और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Hindustan Times
नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
उसके बाद उन्होंने कई मौक़ों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की.
जब 2014 में शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए, तो उनका भव्य स्वागत हुआ.
उस समय ऐसा लगा कि दोनों देशों के संबंधों में और सुधार आएगा.
लेकिन पहले डोकलाम और फिर गलवान के बाद स्थितियाँ बिगड़ने लगी.
गलवान में हुई हिंसा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. लेकिन उस समय भी उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया था.
इसकी विपक्षी पार्टियों ने कड़ी आलोचना की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
हालाँकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ज़रूर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फ़ोन पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद लेह पहुँचे और वहाँ भारतीय सैनिकों को संबोधित भी किया.
कई मौक़े पर पीएम मोदी ने ये संदेश देने की कोशिश की कि भारत अपनी ज़मीन पर अतिक्रमण नहीं होने देगा.

उसके बाद से सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की कई बार बैठक हो चुकी है.
इस बीच शी जिनपिंग और मज़बूत होकर सामने आए हैं.
पिछले महीने ही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अपने अधिवेशन में पार्टी महासचिव शी जिनपिंग को तीसरी बार सत्ता सौंपने पर मुहर लगाई.
शी जिनपिंग साल 2012 से चीन के सर्वोच्च नेता हैं. महासचिव के साथ-साथ शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति भी हैं और चीनी सेना के प्रमुख भी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













