राहुल गांधी के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने वाले विवाद पर अभिनेत्री पूनम कौर का जवाब

इमेज स्रोत, @INCTelangana
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की एक तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीरें लगातार पोस्ट की जा रही हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार यानी 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर की गई. इस तस्वीर में राहुल गांधी यात्रा के दौरान एक महिला का हाथ पकड़े दिख रहे हैं.
बीजेपी समर्थक और ट्विटर पर ख़ुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वालीं प्रीति गांधी की इस तस्वीर पर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर विवादों में है.
प्रीति गांधी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मज़ाक उड़ाया- अपने परनाना के पदचिह्नों पर चलते हुए...
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
देश के पहले प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के परनाना जवाहर लाल नेहरू को लेकर सोशल मीडिया पर एक दुष्प्रचार चलता है, जिसमें नेहरू की महिलाओं के साथ तस्वीरें शेयर की जाती रही हैं. साथ ही एडविना माउंटबेटन से नेहरू के रिश्ते पर भी आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया और वॉट्स ऐप पर शेयर किए जाते रहे हैं.
प्रीति गांधी अपने ट्वीट से इसी अभियान के तहत फैलाई बातों से राहुल गांधी को भी जोड़ने की कोशिश कर रही थीं.
इस कहानी में आगे पढ़िए कि इस तस्वीर पर कौन क्या बोला और राहुल गांधी के साथ दिखी महिला हैं कौन? साथ ही राहुल गांधी अतीत में कब-कब अपनी यात्रा के दौरान तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहे.
राहुल की तस्वीर पर कौन क्या बोला?
प्रीति गांधी के ट्वीट को हज़ारों बार री-ट्वीट और शेयर किया जा चुका है. इस ट्वीट पर हज़ारों लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं. ज़्यादातर लोग प्रीति गांधी के ट्वीट पर आपत्ति जता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस समर्थक और आम लोग भी इस ट्वीट पर रिप्लाई करके पीएम मोदी की महिलाओं के साथ की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
कांग्रेस से जुड़ी रिया ने ट्वीट किया, ''ये हमला राहुल गांधी पर नहीं बल्कि औरत की अस्मिता पर है. दुखद है ये कि हमला बीजेपी की ओर से किया गया. शर्म कीजिए प्रीति गांधी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ''अगर आपको लगता है कि आदमी के साथ कंधे से कंधा और हाथ में हाथ डालकर चलने से देश आगे बढ़ता है तो ये सिर्फ़ पंडित नेहरू की ही नहीं, बाबा साहेब आबंडेकर और स्वतंत्रता सेनानियों की भी सोच थी ताकि भारत में बराबरी का सपना सच हो सके.''
सानु संक्रान्त लिखते हैं, ''नेहरू के पदचिह्नों पर चलने वाली प्रीति गांधी की टिप्पणी से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं. क्या उनकी नज़रों में नेहरू इतने ख़राब थे कि वो इस क़दर परेशान हैं.''
कांग्रेस नेता आकाश शर्मा ने ट्वीट किया- मुझे ये समझ नहीं आता है कि औरतों को लेकर बीजेपी नेतृत्व की सोच क्यों नहीं बदल रही?
ट्विटर पर आशु लिखते हैं, ''क्या मूर्खता भरा ट्वीट है. पीढ़ियों से मेरे परिवार ने कांग्रेस का कभी समर्थन नहीं किया न ही वोट दिया और न ही देंगे. लेकिन ऐसे मूर्खता भरे ट्वीट कांग्रेस ने भी मोदी जी को लेकर किए हैं और आम लोगों ने इस नापसंद भी किया है. ज़िम्मेदार पदों पर बैठे लोग एक जैसी चीज़ें ही क्यों करते हैं?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया, ''राजनीतिक विरोधियों पर हमला करना एक बात है लेकिन अपनी राजनीतिक सोच के कारण किसी औरत पर भद्दी टिप्पणी करना औरतों को सार्वजनिक जीवन जीने से रोकने का काम करेगी. ये हमला राहुल गांधी पर जितना है, उतना ही तस्वीर में दिख रही महिला पर भी है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, ''हां, राहुल अपने परनाना के कदमों पर चलते हुए इस देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. इस बात से इतर तुम्हारे बचपन के ट्रॉमा बहुत गहरे हैं और तुम्हारी ख़राब सोच दिखाते हैं. तुम्हें इलाज की ज़रूरत है प्रीति.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट किया, ''मोदी समर्थक होने के नाते राहुल गांधी से आपकी चिढ़ की वजह हो सकती है लेकिन एक महिला होकर एक महिला के लिए ऐसी सोच? राहुल के साथ इस लड़की की तस्वीर में इतना क्या बुरा दिखा आपको? नेहरू के साथ उनकी बहन और भांजी की तस्वीर को भी आपके भाई-बंधु अश्लील कॉमेंट के साथ वायरल करते हैं.''
तस्वीर में दिखी महिला कौन और तस्वीर कब की है?
राहुल गांधी की यात्रा इन दिनों तेलंगाना से गुज़र रही है. तस्वीर में दिख रही महिला अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट पूनम कौर हैं.
प्रीति गांधी के ट्वीट पर पूनम कौर ने ख़ुद जवाब देते हुए पूरा वाक़या बताया. पूनम कौर ने लिखा, ''ये बेहद अपमानजनक है. आपको याद है कि प्रधानमंत्री नारी शक्ति की बात करते हैं? मैं फिसल गई थी और गिरने वाली थी जब राहुल सर ने मेरा हाथ पकड़ा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
तेलंगाना कांग्रेस ने इस तस्वीर को ट्वीट किया, ''कोई भी आकर ऐसे यात्रा में हिस्सा ले सकता है. हमारा मक़सद है कि लोगों की समस्याएं सुनना, मज़बूत और बेहतर भारत बनाना और संवाद जारी रखना.''
इस ट्वीट को शेयर करते हुए पूनम कौर लिखती हैं, ''राहुल गांधी की परवाह, सम्मान और औरतों के प्रति रवैया एक ऐसी चीज़ है, जिसे मेरा दिल छू लिया. बुनकरों के मुद्दे सुनने के लिए धन्यवाद राहुल जी. बुनकरों की टीम के साथ मैं आपका धन्यवाद करती हूं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पूनम कौर बुनकरों और हैंडीक्राफ्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही लिखती और तस्वीरें साझा करती रही हैं.
पूनम हैदराबाद से हैं. पूनम का जन्म और शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई.
पूनम ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (NIFT)से पढ़ाई की है. पूनम कौर कई फ़िल्में कर चुकी हैं. वो 2006 से तमिल, तेलुगू फ़िल्मों में सक्रिय हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और चर्चाएं
कांग्रेस पार्टी की योजना के मुताबिक़, सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अगले 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुज़र कर 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं.
कुछ दिन पहले राहुल गांधी के बारिश में भाषण देने की भी तस्वीर वायरल रही थी. शुरुआत में राहुल गांधी की टीशर्ट के दाम को लेकर भी बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की थी.
वहीं कुछ दिन पहले जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मुस्लिम बच्चों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर पर जब कटाक्ष किया तो कांग्रेस ने सभी धर्मों के बच्चों या लोगों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर साझा की.
आमतौर पर कांग्रेस सोशल मीडिया पर बीजेपी या आप के मुकाबले कम सक्रिय दिखती है. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस इस मोर्च पर जुटी दिखती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













