भारत में बार-बार पाकिस्तान के आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट क्यों ब्लॉक हो रहे हैं?

पाकिस्तान के आधिकारिक अकाउंट ब्लॉक

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, मुनिज़ा अनवार
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @GovtofPakistan को क़ानूनी कारणों से ब्लॉक कर दिया है. हाल के महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

भारत में इस वक़्त पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को एक्सेस नहीं किया जा सकता हालांकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं.

भारतीय यूजर्स जब @GovtofPakistan ट्विटर अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो एक मैसेज दिखता है जिसमें लिखा है- 'अकाउंट विद हेल्ड' यानी इस अकाउंट पर रोक लगा दी गई है.

आगे लिखा है कि क़ानूनी मांग के बाद भारत में इस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.

भारत सरकार स्थानीय क़ानूनों के उल्लंघन की आड़ में पाकिस्तानी कंटेंट को सेंसर कर रही है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बीबीसी से बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के डिजिटल मीडिया अकाउंट देखने वाले अबू बकर उमर ने कहा कि भारत सरकार 'अपने स्थानीय क़ानूनों के उल्लंघन' की आड़ में पाकिस्तानी कंटेंट को सेंसर कर रही है.

उन्होंने कहा कि @GovtofPakistan का कंटेंट सार्वजनिक है (यानी हर कोई इसे देख सकता है), "भारत में रहने वाले लोग, ख़ुद कंटेंट को देखकर इसे चेक कर सकते थे और इसके बारे में निर्णय ले सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से अब इस कंटेंट तक उनकी पहुंच नहीं रही"

अबु बकर उमर का कहना है कि वह इस मामले को औपचारिक रूप से ट्विटर के साथ उठाएंगे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बीबीसी के सवालों का जवाब नहीं दिया है और न ही मंत्रालय की ओर से अब तक कोई बयान सामने आया है.

ध्यान रहे कि यह पहली बार नहीं है जब भारत में पाकिस्तान सरकार से जुड़े किसी अकाउंट को ब्लॉक किया गया है.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा

जून में भी इस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया और भारतीय यूज़र्स @Govtof Pakistan के कंटेंट को देख सकते थे, लेकिन अब इस पर फिर से रोक लगा दी गई है.

इस साल जून में, ट्विटर ने भारत में क़ानूनी कारणों के आधार पर पाकिस्तान से संबंधित कई अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था.

इसका विरोध करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन चार अकाउंट्स के नाम ट्वीट किए थे, जिन्हें भारत में ब्लॉक कर दिया गया था. इन अकाउंट्स में न्यूयॉर्क में पाकिस्तान का संयुक्त राष्ट्र मिशन और दूसरे देशों (तुर्की, ईरान और मिस्र वगैहरा) में स्थित कुछ दूतावास के अकाउंट भी शामिल थे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

किस पॉलिसी के तहत लगी रोक

ट्विटर ने उस समय कहा था कि "जैसा कि हमारी 'कंट्री विद हेल्ड पॉलिसी' में बताया गया है, वैध क़ानूनी अनुरोध के जवाब में कुछ कंटेंट को रोकना ज़रूरी होता है."

ट्विटर ने यह नहीं बताया था कि किन ख़ास भारतीय क़ानूनों के तहत ये कार्रवाई की गई थी.

हालांकि, इस तरह की पिछली घटनाओं से पता चलता है कि इस तरह की कार्रवाई आईटी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई थी.

भारत के आईटी अधिनियम की यह धारा सरकार को 'भारत की संप्रभुता और अखंडता के हित में, उसकी रक्षा, सुरक्षा या सार्वजनिक शांति व्यवस्था के हित में किसी भी अपराध को भड़काने से रोकने के लिए किसी भी माध्यम से जनता की पहुँच तक रोकने की अनुमति देता है.'

ल्यूमिन डेटाबेस

इमेज स्रोत, LUMENDATABASE.ORG

इमेज कैप्शन, ल्यूमेन डेटाबेस से पता चलता है कि जून 2022 में, भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सहित पाकिस्तान से संबंधित और भी कई अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने का आदेश दिया था.

जून 2020 में लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद भी भारत ने क़ानून की इसी धारा के तहत चीन में स्थित सोशल मीडिया कंपनियों और एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ऑनलाइन सामग्री को हटाने के लिए क़ानूनी शिकायतों और अनुरोधों को जुटाने और उनका विश्लेषण करने वाले ल्यूमिन डेटाबेस से पता चलता है कि जून 2022 में, भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सहित पाकिस्तान से संबंधित और भी कई अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने का आदेश दिया था.

इनमें कई पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों और पत्रकारों के अलावा भारतीय प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक का अकाउंट भी शामिल था.

पाकिस्तान में उठी पलटवार की मांग

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अगस्त में भारत ने पाकिस्तान से जुड़े आठ यूट्यूब न्यूज़ चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया था, इसके अलावा एक फ़ेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया था. इन सभी पर 'फ़ेक न्यूज़ और भारत विरोधी सामग्री' पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था.

भारत सरकार ने भारत के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के आरोप में 100 यूट्यूब चैनल, चार फ़ेसबुक पेज, पांच ट्विटर अकाउंट्स और तीन इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया है.

ट्विटर यूजर

इमेज स्रोत, Twitter

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूज़र्स चाहते हैं कि पाकिस्तान भी बदले में इसी तरह का जवाब देकर स्कोर बराबर कर दे. हालांकि भारतीय सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में अच्छी ख़ासी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग

अरन थंगराज नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, "हम जल्द ही उत्तर कोरिया की तरह बन जाएंगे."

जबकि नवेद नाम के यूज़र ने लिखा कि "जो देश खुद को सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है, वहां यह स्थिति है."

विदेश में रहने वाले एक भारतीय यूज़र ने लिखा, ''इसके पीछे जो भी बेवकूफ़ी भरी वजहें हों, यह प्रतिबंध सिर्फ़ भारत तक ही सीमित है. हमारे पास विदेश में इस अकाउंट का एक्सेस है."

तिलक नाम के एक यूज़र ने भारत सरकार को बधाई देते हुए लिखा कि- इस बहादुरी भरे क़दम से भारत में महंगाई, बेरोज़गारी सब में कमी आएगी

वहीं कौटिल्य नाम के एक यूज़र ने लिखा, कि "यह बहुत ही चिंताजनक बात है कि बहुत से भारतीय नागरिकों ने सवाल पूछना बंद कर दिया है और इससे भी बदतर, ये है कि उन्होंने सरकार के कामों के बारे में चिंतित होना बंद कर दिया है... वे इस सरकार के हर कार्य की सराहना करते हैं... ऐसे अंधेरे में लोकतंत्र मर जाता है. अगर लोगों के पास सूचना तक पहुंच नहीं होगी, तो इसका परिणाम तानाशाही लोकतंत्र होगा."

हिंदू फर्स्ट नाम के अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है- "पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद, देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया यह कदम."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)