इसराइल क्यों मानता है भारतीय सैनिकों का लोहा

इमेज स्रोत, India in Israel
- Author, सुशीला सिंह
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
उत्तरी इसराइल के तटीय शहर हाइफ़ा में गुरुवार को प्रथम विश्व युद्ध में जान गँवा चुके भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस शहर पर ऑटोमन साम्राज्य, जर्मनी और ऑस्ट्रिया-हंगरी की संयुक्त सेना का क़ब्ज़ा था.
इस शहर को संयुक्त सेना के क़ब्ज़े से छुड़ाने में भारत के सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई थी.
इस लड़ाई को जीतना इसलिए ज़रूरी था, क्योंकि मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के लिए रसद पहुँचाने का समंदर का रास्ता यहीं से होकर जाता था.

इमेज स्रोत, India in Israel
ब्रिटिश हुकूमत की ओर से लड़ते हुए इस लड़ाई में 44 भारतीय सैनिक मारे गए थे, जिसे इतिहास में कैवलरी यानी घुड़सवार सेना की आख़िरी बड़ी लड़ाई के मिसाल के तौर पर देखा जाता है.
इसराइल का हाइफ़ा शहर इन सैनिकों की याद में हर साल 23 सितंबर को हाइफ़ा दिवस मनाती है और तीन वीर भारतीय कैवलरी रेजिमेंट मैसूर, हैदराबाद और जोधपुर लांसर जो 15 इम्पीरियल सर्विस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.
इसराइल में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर मिश्रा बताते हैं, "इस दिवस की शुरुआत इसराइल में साल 2003 से शुरू हुई थी. लेकिन इस साल 23 सितंबर के आसपास देश में कई त्यौहार थे जिसकी वजह से इस तारीख़ को समारोह नहीं हो पाया और इसे टाल कर सात अक्तूबर की तारीख़ तय की गई थी."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हाइफ़ा में भारतीय सैनिकों की क़ब्रगाह पर एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए इसराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंघला ने भारतीय सैनिकों के बहादुरी भरे हमले को एक ऐसी कार्रवाई कहा, जो मशीन और तकनीक के सहारे जंग लड़ने के दौर में घुड़सवार सेना की यह अपनी तरह की संभवतः आख़िरी लड़ाई थी.
- ये भी पढ़ें- भारत के लिए क्यों ज़रूरी है इसराइल?
- ये भी पढ़ें- इसराइली फौज़ी कार्रवाई क्यों याद आई मोदी को?
- ये भी पढ़ें- इसराइल गए मोदी ने कहा- आई फ़ॉर आई

इमेज स्रोत, THE IMPERIAL WAR MUSEUM
इसराइल क्यों मानता है भारतीय सैनिकों का लोहा
एक स्थानीय इतिहासकार इगाल ग्राइवर ने पीटीआई को बताया कि इस युद्ध में भारत की कैवलरी (घुड़सवार सेना) रेजिमेंट के पास तलवारें और भाले थे और उन्होंने माउंट कैरेमल की पथरीले ढलान पर अपने दुश्मनों को अपनी पारंपरिक बहादुरी से हटाया था.
पत्रकार हरिंदर मिश्रा ने बीबीसी को बताया, "ये युद्ध ऐसा था जिसमें भारतीय सैनिकों ने ऐसी सेना से लोहा लिया था जिनके पास गोला बारूद और मशीन गन थे. वहीं भारतीय सैनिक घोड़े पर सवार तलवार और भालों के साथ दिलेरी से लड़े."
वे आगे इतिहासकार इगाल ग्राइवर के हवाले से बताते हैं ,''वहाँ चढ़ाई की वजह से जाना नामुमकिन था, इसके बावजूद भारतीय सैनिकों ने चढ़ाई की और समझा जा रहा था कि सबकी मौत हो जाएगी. लेकिन केवल छह भारतीय सैनिकों की मौत हुई हालाँकि कई घायल हुए. भारतीय फ़ौजियों ने आख़िरकार हाइफ़ा पर क़ब्ज़ा कर लिया.''
- ये भी पढ़ें- कश्मीर में इसराइल दिखा रहा है भारत को रास्ता?
- ये भी पढ़ें- मोदी से मिलने मोशे इसराइल से भारत आ रहा है

इमेज स्रोत, Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images
दलपत सिंह हीरो
इसराइल और ख़ासकर हाइफ़ा के लोग मेजर दलपत सिंह की हिम्मत और वीरता से दंग रह जाते हैं और 'हीरो ऑफ़ हाइफ़ा' के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं.
हरिंदर मिश्रा बताते हैं कि दलपत सिंह के पिता राज परिवार में एक माने हुए घुड़सवार थे और यहीं से दलपत सिंह भी घुड़सवारी में निपुण हो गए.
हाइफ़ा में कक्षा तीन से पाँचवी में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को इतिहास की किताबों में हाइफ़ा की आज़ादी की कहानी और उसमें भारतीय सैनिकों के योगदान के बारे में बताया जाता है.
हरिंदर मिश्रा बताते हैं, "किताबों में ये पढ़ाया जाता है कि दलपत 'हीरो ऑफ़ हाइफ़ा' हैं, क्योंकि उन्होंने असंभव को संभव करके दिखाया. इस लड़ाई में भारतीय सैनिकों की जीत हुई लेकिन दलपत सिंह आख़िरी हमले से पहले ही मारे गए थे और कैप्टन अमन सिंह बहादुर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी."

इमेज स्रोत, Archive Photos/Getty Images
दलपत सिंह को बाद में सैन्य सम्मान मिलिट्री क्रॉस से नवाज़ा गया था.
वहीं इस युद्ध में बहादुरी का प्रदर्शन दिखाने के लिए कैप्टन अमन सिंह बहादुर और दफदार जोर सिंह को इंडियन ऑर्डर ऑफ़ मेरिट का सम्मान दिया गया. इसके अलावा कैप्टन अनूप सिंह और सेकेंड लेफ्टिनेंट सगत सिंह को मिलिट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया.
- ये भी पढ़ें- 'यहूदी-हिंदू राष्ट्र की मुहिम मज़बूत करने की गर्मजोशी'
- ये भी पढ़ें- मोहब्बत के जाल में फांसने वाली मोसाद की वो जासूस
- ये भी पढ़ें- फीका पड़ गया है भारत और इसराइल का रोमांस?

इमेज स्रोत, Keystone/Getty Images
भारत में हाइफ़ा चौक
राजधानी दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफ़ा चौक कर दिया गया था.
भारत में हुए इस समारोह में इसराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी शिरकत की थी.
इन दोनों नेताओं ने मेमोरियल की विज़िटर्स बुक में संदेश लिखकर दस्तख़त भी किए थे.
भारत और इसराइल के संबंध पुराने और अच्छे रहे हैं .

इमेज स्रोत, JACK GUEZ/AFP via Getty Images
हरिंदर मिश्रा बताते है कि ये देखा जा रहा है यहाँ लोगों के मन में भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव भी बढ़ा है और ऐसी भी जानकारी आ रही है कि हाइफ़ा मेमोरियल सोसाइटी अब ये जानने की कोशिश करेगी कि विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों ने क्या रास्ते अपनाए थे. इस पर अध्ययन करने की भी चर्चाएँ हो रही है.
भारत की 61वीं कैवलरी को आज़ादी के बाद ,तीन कैवलरी यूनिट को मिलाकर बनाया गया था . साल 2018 में 61वीं कैवलरी इस युद्ध की 100 वीं वर्षगांठ के शामिल होने के लिए इसराइल भी गई थी.
इन भारतीय सैनिकों की याद में इसराइल ने साल 2018 में स्टैंप भी जारी किया था.

इमेज स्रोत, TWITTER @NARENDRAMODI
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















