कांग्रेस अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार, सोशल मीडिया में क्या कह रहे हैं लोग

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले अशोक गहलोत, फिर दिग्विजय सिंह और अब मल्लिकार्जुन खड़गे... कांग्रेस में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर चल रही उठा-पटक अब तक थम गई है.
अब तीन लोग अध्यक्ष पद की दौड़ में बचे हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीछे हटने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन उन्होंने नामांकन करने से इनकार कर दिया.
शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा.
इससे पहले गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने पार्टी दफ़्तर से अध्यक्ष पद के नामांकन का फ़ॉर्म लिया था और कहा था कि वो शुक्रवार को नामांकन करेंगे.
हालांकि शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने ये कहते हुए अध्यक्ष पद की दौड़ से किनारा कर लिया कि मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.
खड़गे ने नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह और शशि थरूर से मुलाकात की थी.
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे इस विवाद की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जोरों से हो रही है. कुछ इस पर चुटकी ले रहे हैं, तो कुछ मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्र पर सवाल उठा रहे हैं.
लेकिन, लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने से पहले जानते हैं कैसे हुई इसकी शुरुआत.

इमेज स्रोत, Ani
राजस्थान से आया ट्विवस्ट
इस विवाद की शुरुआत राजस्थान में मचे सियासी घमासान से हुई थी.
दरअसल, अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन चर्चा थी कि गहलोत अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते हैं तो सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसे लेकर विधायकों के एक बड़े वर्ग ने विरोध किया और ये मामला बढ़ता गया.
अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए तैयार नज़र नहीं आए और उन्होंने ये बयान भी दिया था कि वो अपने कई दशकों के राजनीतिक करियर में कई पद संभाल चुके हैं, इसलिए अध्यक्ष पद के लिए किसी युवा को सामने आना चाहिए. वो पहले भी राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की अपील कर चुके थे.
25 सिंतबर को विधायकों से बातचीत करने के लिए कांग्रेस महासचिव अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा गया था. लेकिन गहलोत समर्थक विधायकों ने उनसे मुलाक़ात ही नहीं की, जिसके बाद माकन ने विधायकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के संकेत भी दिए थे.
गुरुवार को अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी. इसके बाद चुनाव में दावेदारी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैंने तय किया है कि अब मैं इस माहौल के अंदर चुनाव नहीं लड़ूंगा. ये मेरा फ़ैसला है."
हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व की तरफ़ से संकेत दिए गए थे कि गहलोत अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की पहली पसंद हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या कह रहे लोग
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच यूज़र ईशकरण सिंह भंडारी ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ''80 साल के खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं. बीजेपी इतिहास की सबसे किस्मत वाली पार्टी है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
यूज़र राजेश्वरी ने ट्वीट किया, ''खड़गे बिल्कुल जीतेंगे. जब भी कांग्रेस को यस मैन की ज़रूरत होती है तो खड़गे को आगे किया जाता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
यूज़र अमोक2 ने कहा, ''इतने सब हंगामे के बाद अगर मल्लिकार्जुन खड़गे को ही कांग्रेस का अध्यक्ष होना था तो सोनिया गांधी जी ही इस पद पर क्यों नहीं बनी रह सकतीं?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वैभव पुरोहित ने उम्र की ओर ईशारा करके लिखा, ''ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष 80 साल के खड़गे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
यूज़र सौम्या ने लिखा, ''80 साल का बुर्जु़ग शख़्स क्या कर सकता है? पार्टी अध्यक्ष को ज़मीन पर काम करना होता है और लोगों से जुड़ना होता है. खड़गे सिर्फ़ गांधी परिवार से जुड़ सकते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एक यूज़र ने @LeslieVardha ने परिवारवाद को निशाना बनाते हुए लिखा, ''कभी सम्मानित और समन्वित राष्ट्रीय पार्टी अब धोखेबाजी झेल रही है. जब आप दशकों से वंशवाद की राजनीति करते हैं तो ऐसा ही होता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
बीजेपी ने भी साधा निशाना
वहीं, पत्रकार और बीजेपी नेता भी कांग्रेस में चल रही हलचल पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खड़गे की उम्मीदवारी को कांग्रेस के लिए फायदेमंद भी बताया जा रहा है.
बीजेपी नेता शहज़ाद जय हिंद ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार: दिग्विजय सिंह- 26/11 के लिए हिंदुओं पर इल्ज़ाम/ हिंदू आतंकवाद की बात की. शशि थरूर- हिंदू-पाकिस्तान का मज़ाक, एम खड़गे- सनातन धर्म के नाम पर क्या लोगों को बांटना चाहते हैं. हिंदुओं से नफ़रत होना ज़रूरी है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पत्रकार और लेखक सबा नकवी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अच्छा उम्मीदवार बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''खड़गे का दलित होना भी महत्वपूर्ण है और उन्हें अच्छा उम्मीदवार बनाता है. कांग्रेस सवर्ण नेताओं को पेश करने के रुख को बदलना चाहती है. इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
लेखक और संपादक मिनहाज़ मर्चेंट ने कहा, ''परिवार के 'आधिकारिक' उम्मीदवार के तौर पर 80 साल के खड़गे की कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में एंट्री. गांधी परिवार से निष्ठा रखने वाले व्यक्ति को बेहद सावधानी से चुना गया. दिग्विजय थोड़ा बहुत ध्यान बांटने के लिए और थरूर जो हारने वाले हैं, वो इस चुनाव को असल दिखाने के लिए है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
एक समाचार चैनल के संपादक आदित्य राज कौल ने लिखा, ''कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार तय नहीं कर सकती. पहले अशोक गहलोत गांधी परिवार का भरोसा खोने और सीएम बने रहने के लिए पीछे हट गए. अब दिग्विजय सिंह पीछे हट गए. क्या ये मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होने वाला है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















