आईफ़ोन 14 पाने के लिए केरल के इस युवक ने किया हज़ारों किलोमीटर का सफ़र

इमेज स्रोत, DHEERAJ PALLIYIL
केरल के रहने वाले धीरज पल्लियिल आईफ़ोन14 प्रो खरीदने दुबई पहुंच गए.
धीरज ने हवाई सफर के लिए 40 हज़ार रुपये का टिकट लिया और 1 लाख 29 हज़ार रुपये में आईफ़ोन का नया मॉडल ख़रीदा.
धीरज का मकसद दुनिया में सबसे पहले आईफ़ोन 14 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों में शामिल होना था.
आईफ़ोन को दुनिया भर में सबसे अच्छे मोबाइल फ़ोन्स में गिना जाता है. एप्पल कंपनी ने सबसे पहले साल 2007 में आईफ़ोन लॉन्च किया था और उसके बाद से ही इसने मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में क्रांति कर दी है. तकनीक ही मूल रूप से कंपनी की सफलता की सबसे बड़ी वजह है.
आईफ़ोन के दीवाने इसके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. कई लोग इसे स्टेटस सिंबल भी मानते हैं.
ऐसी भी ख़बरें आई हैं कि आईफ़ोन ख़रीदने के लिए लोग अपने शरीर के अंग तक बेच देते हैं. आईफ़ोन के नए मॉडल को ख़रीदने के लिए लॉन्चिंग के दिन एप्पल के स्टोर के बाहर लोगों को कई दिनों तक क़तार में खड़े भी देखा गया है.
लेटेस्ट फोन खरीदने के लिए चौथी बार दुबई पहुंचे
28 साल के धीरज अपनी तरह के अनोखे इंसान हैं. बाक़ी लोगों से पहले आईफ़ोन का कोई मॉडल हासिल करने के लिए उन्होंने चौथी बार दुबई की यात्रा की है.
आईफ़ोन ख़रीदने के लिए धीरज ने सबसे पहले साल 2017 में दुबई की यात्रा की थी. उस वक़्त आईफ़ोन 8 बाज़ार में आया था. उसके बाद आईफ़ोन के नए मॉडल के लिए ही 2019 और 2021 में भी धीरज ने दुबई की यात्रा की थी.
धीरज का कहना है, "वो भारत में फ़ोन के आने का इंतज़ार नहीं करना चाहते थे. उन्हें एप्पल के स्टोर के बाहर लोगों के साथ फ़ोन का इंतज़ार करना आनंद देता है.
धीरज पल्लियिल ने 16 सितंबर को दुबई के एक शॉपिंग मॉल से अपना नया आईफ़ोन ख़रीदा.
धीरज कहते हैं, ''पहले विदेश में आईफ़ोन लॉन्च होने के दस-पंद्रह दिन बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होता था. पर इस बार आईफ़ोन14 प्रो लॉन्च होने के चंद घंटे बाद ही भारत में उपलब्ध हो गया. लेकिन अब दुबई जाकर नए संस्करण का आईफोन खरीदना मेरे लिए रस्म-सा बन गया है.

इमेज स्रोत, APPLE
स्टीव जॉब्स से प्रेरित हैं धीरज
धीरज सिनेमेटोग्राफर हैं और उनका अपना बिजनेस भी है. वह कहते हैं कि उन्हें टेक्नोलॉजी हमेशा लुभाती रही है. वह खुद को स्टीव जॉब्स से प्रेरित बताते हैं. स्टीव जॉब्स एप्पल के सीईओ रह चुके थे. 2011 में उनका निधन हो गया था.

धीरज के मुताबिक़ पहले परिवार के लोगों को इसपर हैरानी होती थी. वो इस तरह की विलासिता वाली चीजें खरीदने के लिए उन्हें रोकते भी थे लेकिन अब वो भी धीरज का सपोर्ट करते हैं और उन्हें लेटेस्ट मॉडल की जानकारी देते रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















