25 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप पर पत्नी को क्यों आया ग़ुस्सा

अनूप बी

इमेज स्रोत, AV Muzafar

इमेज कैप्शन, तिरुअनंतपुरम में लॉटरी जीतने के बाद अपनी पत्नी के साथ मीडिया के सामने अनूप बी
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

दो साल के बेटे की गुल्लक को तोड़कर जब अनूप बी पैसा निकाल रहे थे तो उनकी पत्नी उन पर गुस्से से चिल्ला रही थीं.

लेकिन पत्नी के गुस्से को नज़रअंदाज़ करते हुए अनूप बी ने गुल्लक से 50 रुपए लेकर ओनम बंपर लॉटरी का वो टिकट ख़रीदा, जिसने उन्हें 25 करोड़ रुपए की लॉटरी दिला दी.

अनूप बी ने बीबीसी हिंदी को बताया, "वह गुस्से से कह रही थी कि लॉटरी के टिकट के लिए गुल्लक तोड़ना ठीक नहीं है. लेकिन जब मुझे पता चला कि लॉटरी निकली है तो मुझे तो यक़ीन ही नहीं हुआ. पहले तो मेरी पत्नी को भी यक़ीन नहीं हुआ. हालांकि बाद में वह बहुत खुश हुईं."

अनूप को इस लॉटरी का टिकट लेने के लिए 500 रुपए चाहिए थे, लेकिन 50 रुपए कम पड़ रहे थे. उन्होंने यह 50 रुपए बेटे की गुल्लक तोड़कर पूरे किए.

उनके मुताबिक़, लॉटरी का ड्रॉ अगले दिन ही निकलने वाला था, लिहाजा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. बहरहाल, उनकी ये कोशिश, पूरे परिवार के लिए किस्मत का पिटारा खोलने जैसा साबित हुआ.

यह भी संयोग है कि पिछले साल ओनम बंपर लॉटरी का टिकट एक ऑटो रिक्शा चालक के नाम निकला था और अनूप भी ऑटो रिक्शा चलाते हैं. केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के निवासी अनूप बी पर लाखों रुपये का क़र्ज भी है.

29 साल के अनूप बताते हैं, "मैं एक रेस्टोरेंट में काम करता था. कुछ समय तक दुबई में भी रहा. लौटने के बाद यहां ऑटो रिक्शा चलाने लगा था. मैं हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपये कमा लेता था. लेकिन तीन महीने पहले मेरा काम छूट गया था."

कोरोना वायरस

25 करोड़ की लॉटरी

  • केरल के श्रीवराहम शहर के 29 साल के ऑटोरिक्शा ड्राइवर अनूप को लॉटरी में मिला 25 करोड़ रुपये का इनाम
  • अनूप ने शनिवार को 500 रुपये में ख़रीदा था ओनम बंपर लॉटरी टिकट, अगले दिन चमकी किस्मत
  • पिछले 22 सालों से ख़रीद रहे थे लॉटरी, कई बार मिले इनाम, अब तक सबसे ज़्यादा 2,000 रुपये मिले थे
  • टैक्स काटने के बाद हाथ में मिलेंगे पौने 16 करोड़ (15.75 करोड़) रुपये
कोरोना वायरस
अनूप बी अपनी पत्नी के साथ

इमेज स्रोत, AV Muzafar

इमेज कैप्शन, अनूप बी अपनी पत्नी के साथ

बैंक से लोन लेने वाले थे

ऑटो रिक्शा चलाने का काम छूटने के बाद अनूप ने शेफ़ का काम तलाशना शुरू किया. उन्हें मलेशिया में प्रति महीने 50 हज़ार रुपए की नौकरी मिल भी गई थी.

उन्होंने एक स्थानीय बैंक से भी तीन लाख रुपये कर्ज़ के लिए आवेदन किया था. वे कहते हैं, "लॉटरी निकलने से एक दिन पहले बैंक का लोन मंजूर हुआ था. मैं अभी तक बैंक नहीं गया हूं."

वैसे अनूप की लॉटरी कोई अचानक से नहीं लगी है. वे बीते सात सालों से लगातार लॉटरी के टिकट ख़रीदते आए हैं. इससे पहले कभी उन्हें 2,000 रुपए से ज़्यादा जीतने का मौका नहीं मिला. उन्होंने बताया, "पहले तो मैं कभी कभार लॉटरी का टिकट ख़रीदता था. लेकिन पिछले कुछ समय से मैं नियमित तौर पर टिकट ख़रीदने लगा था."

लॉटरी के जीते हुए पैसों से वे क्या करेंगे, इस बारे में पूछने पर अनूप ने कहा, "सबसे पहले तो कर्जे चुकाऊंगा, पांच-छह लाख रुपए का कर्ज है."

कोरोना वायरस

केरल सरकार की लॉटरी

  • केरल सरकार की लॉटरी में पिछले वर्ष भी एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने जीते थे 12 करोड़ रुपये
  • इस साल लॉटरी में सेकंड प्राइज़ में मिले 5 करोड़
  • 10 अन्य को मिले 1-1 करोड़ रुपये
  • केरल सरकार ने इस साल साढ़े 66 लाख टिकट बेचे, इनाम और टैक्स के बाद जुटाए 270 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस
अनूप बी

इमेज स्रोत, AV Muzafar

इमेज कैप्शन, अनूप बी

टिकट ख़रीदना जारी रखूंगा

कर चुकाने और लॉटरी एजेंट का कमीशन देने के बाद अनूप को लॉटरी के 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे. बाक़ी पैसों से अनूप क्या कुछ करेंगे- घर बनाएंगे, रेस्टोरेंट खोलेंगे या फिर कुछ और करेंगे?

अनूप बी ने बताया, "अब तक तो कुछ सोचा नहीं है. मैं तो अभी भी अचरज में डूबा हुआ हूं. हालांकि मैं घर ज़रूर बनाऊंगा, ज़रुरतमंदों की मदद भी करूंगा. इसके अलावा एक होटल भी खोलूंगा. लेकिन यह सब तभी होगा जब केरल सरकार से लॉटरी की इनामी रकम मिलेगी."

करोड़ों रुपये जीतने के बाद क्या भविष्य में भी अनूप लॉटरी का टिकट ख़रीदते रहेंगे. इस पर त्वरित जवाब देते हुए अनूप ने कहा, "हां, मैं टिकट ख़रीदता रहूंगा."

केरल सरकार को लॉटरी के टिकटों की बिक्री से भारी राजस्व भी मिलता है. पिछले सप्ताह शनिवार तक सरकार ने 66.5 लाख टिकटों की बिक्री करके करीब 270 करोड़ रुपए जमा किए थे. यह राजस्व पुरस्कार राशि और जीएसटी भुगतान हटाने के बाद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)