You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए
नमस्कार.
उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे और आपका बीता हफ़्ता अच्छा रहा होगा.
इस दौरान आप शायद व्यस्त भी रहे होंगे और कई ज़रूरी ख़बरें आपसे छूट गई होंगी.
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं बीते सप्ताह की कुछ दिलचस्प और अहम ख़बरें, जिन पर शायद आपकी नज़र ना गई हो.
ये पांच ख़बरें आपने पढ़ लीं तो ये समझिए कि आप पूरी तरह से अपडेटेड हैं.
कांग्रेस, बीजेपी में कैसे होता है अध्यक्ष पद का चुनाव?
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल का जवाब तो अक्टूबर में मिलेगा, लेकिन उससे पहले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बवाल शुरू हो गया है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव पर अब तक बीजेपी वाले ही सवाल उठाते थे.
लेकिन इस बार पूरी प्रक्रिया पर सवाल कांग्रेस के भीतर से उठ रहे हैं.
आइए हम आपको बताते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी में अध्यक्ष कैसे चुना जाता है? पूरी प्रक्रिया यहां पढ़िए.
मुकेश अंबानी के 5G एलान की ख़ास बातें
मुकेश अंबानी ने दो महीने में भारत में 5जी मोबाइल इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का एलान किया है. अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर वह 25 अरब डॉलर खर्च करेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है कि 5जी मोबाइल नेटवर्क सबसे पहले दिल्ली और मुंबई में शुरू होगा.
इसके बाद इसे पूरे देश में दिसंबर 2023 तक फैला दिया जाएगा.
मुकेश अंबानी के 5जी पर एलान से क्या-क्या बदल जाएगा? इसी सवाल का जवाब देती है ये रिपोर्ट. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़िए.
फ़ीफ़ा: क़तर का हया कार्ड क्या है?
वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है.
इस दौरान कुल 64 मैच खेले जाएंगे. इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप मिडिल ईस्ट के देश क़तर में होने जा रहा है.
क़तर ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के तहत देश में एक ख़ास कार्ड जारी किया है.
इस कार्ड की कहानी क्या है? पूरी रिपोर्ट यहां पढ़िए.
कर्मचारियों को 18 घंटे काम करने की सलाह देकर फँसे CEO
भारतीय कंपनी बॉम्बे शेविंग के सीईओ शांतनु देशपांडे ने नौकरी में नए-नए आए लोगों को शुरू के चार-पांच साल दिन में 18-18 घंटे तक काम करने की सलाह दी है.
शांतनु देशपांडे ने युवा कर्मचारियों को अपने काम को पूजा मानने और इस बगैर रोए-धोए करने की सलाह दी है.
इस सलाह के कारण शांतनु को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
आलोचना करने वालों का क्या कहना है और इससे पहले भी किसी कंपनी के प्रमुख को आलोचना का सामना करना पड़ा था क्या? पूरी कहानी यहां पढ़िए.
फेफड़ों के कैंसर के लक्षण और इलाज क्या हैं?
धूम्रपान से फेफड़ों के कैंसर का ख़तरा बहुत होता है. धूम्रपान करने वाले के साथ ही पैसिव स्मोकिंग से भी कैंसर का ख़तरा गंभीर है.
फेफड़ों के कैंसर के लक्षण क्या हैं और इलाज क्या हैं?
ऐसे कई सवालों के जवाब इस वीडियो में डॉ. चारू गर्ग दे रही हैं. क्योंकि सेहत सबसे ज़रूरी है, इसलिए यहां देखिए पूरा वीडियो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)