मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापा- किसने क्या कहा?

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. इसकी जानकारी शुक्रवार को ख़ुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी.

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को झूठा बताया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा है कि इस मामले से केजरीवाल सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई ने सात राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. एफ़आईआर में चार लोगों का नाम है जिनमें मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं.

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त ए गोपी कृष्णा के घर पर भी छापा मारा गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए सिसोदिया ने लिखा है कि 'सीबीआई आई है और उनका स्वागत है'. उन्होंने अपनी सरकार को कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा है कि 'जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह से परेशान किया जाता है और इसलिए देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया है'.

डिप्टी सीएम ने लिखा है, "हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता."

"ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा."

सिसोदिया लगातार इस मामले पर ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ''मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी. मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए हैं, लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है. तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है.''

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बीते कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की हिरासत में हैं.

पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश की थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है, जिसे केंद्र सरकार रोकना चाहती है. इसलिए छापेमारी और गिरफ़्तारी हो रही है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी. सीबीआई का स्वागत है. पूरा कोऑपरेट करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ़्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे."

सीएम केजरीवाल ने आज ही न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के एक पन्ने की तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में इसी रिपोर्ट का ज़िक्र किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हम पीएम मोदी की सीबीआई, ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों का स्वागत करते हैं. आप नेताओं पर छापेमारी का ये पहला मामला नहीं है. लेकिन, सवाल ये है कि इन एजेंसियों को छापे में क्या मिला? अगर कभी भी कुछ मिला है तो उन्हें लोगों को बताना चाहिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, ''तानाशाही और बदले की राजनीति की उम्र लम्बी नहीं होती. पूरा देश देख रहा है कि जिस मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के ज़रिये पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया उनको सीबीआई से डराया जा रहा है. इतिहास गवाह है बेईमान लोग ईमानदार लोगों को परेशान कर सकते हैं कुछ बिगाड़ नही सकते.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

शराब

इमेज स्रोत, EPA

बीजेपी शराब नीति पर उठा रही सवाल

वहीं, बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं है और लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोगों के सामने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का असली चेहरा सामने आ गया है.

उन्होंने कहा, ''भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वो भ्रष्टाचारी ही रहता है. आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार एक बार नहीं कई बार देखने को सामने आया है. आज मुद्दा है शराब के ठेकों में हुए भ्रष्टाचार का और इस विभाग के मंत्री हैं मनीष सिसोदिया जी. जिस दिन सीबीआई को जांच दी उसी दिन शराब नीती को वापस लिया. अगर शराब नीति में घोटाला नहीं था तो उसे वापस क्यों लिया.''

अनुराग ठाकुर ने कहा ''शराब के ठेकों में भ्रष्टाचार हुआ. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सांठगांठ सामने आई. अरविंद केजरीवाल शिक्षा का ट्वीट करते हैं. ये शिक्षा नहीं शराब में हुए भ्रष्टाचार की बात हो रही है. जनता को मूर्ख ना समझें. आपने अपने पहले मंत्री सत्येंद्र जैन को भी जेल जाने के बाद बर्खास्त नहीं किया. उनकी याददाश्त चली गई. कहीं, सिसोदिया जी की भी यादाश्त ना चली जाए. ''

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

बीजेपी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति मनमानी थी. इससे सरकारी खजाने को बहुत नुक़सान हुआ है. अगर नीति सही थी जो जांच के आदेश आते ही उसे वापस क्यों लिया गया? अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया था. वो अब भी जेल में हैं. सिसोदिया भी जाएंगे.''

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, ''इसके तार तेलंगाना से जुड़े हैं. जो होटल बुक कराए गए, मनीष सिसोदिया डील करने के लिए जिन रेस्टोरेंट्स में जाते थे, जिन लोगों से मिलते थे.... मुझे लगता है कि इसमें कोई एक व्यक्ति शामिल नहीं है. इसमें 10-15 नीजी पार्टियां, सरकारी लोग और मनीष सिसोदिया शामिल हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

इमेज स्रोत, Twitter/@Pawankhera

इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सीबीआई छापे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ''एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुक़सान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 9
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 9

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस मामले में हैरानी जताई है कि पिछले 7-8 साल में अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी थी?

संदीप दीक्षित ने कहा, ''दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए. मुझे विश्वास है कि अगर इसमें निष्ठा के साथ रेड पड़ती है और मामला चलता है तो आम आदमी पार्टी का कैबिनेट, उसका मुख्यमंत्री, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी शायद ऐसा नहीं होगा जो जेल जाने से बच पाएगा.''

छोड़िए X पोस्ट, 10
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 10

दिल्ली सरकार ने पिछले साल नई शराब नीति की घोषणा कर दी थी. इसके तहत शराब के सरकारी ठेके बंद करके शराब का कारोबार निजी हाथों में देने की घोषणा की गई थी.

तब दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने जानकारी दी थी कि फ़िलहाल 430 निजी लोगों को लाइसेंस दिए गए हैं जिनकी नीलामी की गई थी. इस प्रक्रिया से दिल्ली सरकार को 8,911 करोड़ रूपए का राजस्व मिला है.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि शराब की दुकानों की नीलामी से सरकार को 10 हज़ार करोड़ रूपए के राजस्व का लक्ष्य है. लेकिन, इस साल जुलाई को इस नई शराब नीति को वापस ले लिया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)