ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को लेकर किया था ट्वीट, अब चुटकी ले रहे लोग

इमेज स्रोत, Twitter/@LalitKModi
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के रिश्ते में होने की ख़बरों के साथ ही ललित मोदी का एक पुराना ट्वीट ट्रेंड करना लगा है.
ललित मोदी ने गुरुवार को अपनी और सुष्मिता सेना की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करते हुए लोगों को हैरत में डाल दिया. ललित मोदी ने बताया कि सुष्मिता और वो रिश्ते में हैं और जल्द शादी करने वाले हैं.
ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद ही दोनों ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे और लोग उनके पुराने फोटो और ट्वीट्स पोस्ट करने लगे. इसी कड़ी में ललित मोदी के 2013 के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर होने लगा जिस पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट्स किए.
2013 के इस ट्वीट में ललित मोदी की सुष्मिता सेन से बात हो रही है और लिखते हैं, ''रिप्लाई माय एसएमएस (मेरे एसएमएस का जवाब दें).''
ललित मोदी ने तब एक ट्वीट में लिखा था, ''ठीक है मैं कमिट करता हूं.'' सुष्मिता सेन ने कहा: ललित मोदी आप बहुत सज्जन हैं. हालांकि, वादे टूटने के लिए होते हैं लेकिन कमिटमेंट का सम्मान होता है.''
इसके बाद ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया था, ''मेरे एसएमएस का जवाब दें.''
अब इस ट्वीट पर लोग कई मज़ाकिया कमेंट कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Yogen Shah/The India Today Group via Getty Images
क्या कह रहे लोग
एक यूज़र रवि हांडा ने लिखा, ''कभी हार ना मानें!''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
यूज़र दर्शन पाठक ने ट्वीट किया, ''धैर्य. अडिगता. दृढ़ता.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
यूज़र आदित्य सिंह ने लिखा, ''दिग्गज''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सुमित राज ठक्कर ने लिखा, ''सीनज़ोन से सेन-ज़ोन में''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक अन्य यूज़र @xavierunclelite ने लिखा, ''कभी-कभी बहुत कोशिश करने से मनचाही मंज़िल मिल जाती है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
यूज़र स्नेहा अनवारापु ने ट्वीट किया, ''ठीक है तो मुझे ये करने की ज़रूरत है- शाहरुख ख़ान रिप्लाई माय एसएमएस.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
ललित मोदी ने जब किया ट्वीट
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ''मेरे परिवार के साथ- बताने की ज़रूरत नहीं मेरी अर्धांगिनी सुष्मिता सेन के साथ मालदीव, सार्डीनिया के वैश्विक टूर के बाद लंदन में वापसी- आख़िरकार नई ज़िंदगी की शुरुआत. बेहद खुश.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
उन्होंने फिर ट्वीट किया, ''सिर्फ़ स्पष्टता के लिए. शादीशुदा नहीं- सिर्फ़ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये भी एक एक दिन होगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
सुष्मिता सेना आईपीएल के मैचों के दौरान पहले भी नज़र आती रही हैं. उनकी आईपीएल में ललित मोदी के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं. हालांकि, उस समय भी सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते के कयास लगाए गए थे हालांकि, सुष्मिता सेन ने दोनों के रिश्ते की बात कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं की.
उन्होंने अब भी ललित मोदी से रिश्ते और शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने ललित मोदी के ट्वीट्स पर भी जवाब नहीं दिया. यहां तक कि उनके भाई राजीव सेन ने भी इस ख़बर पर हैरानी जताई है.
अंग्रेज़ी अख़बार ई टाइम्स से उनके भाई राजीव सेन ने कहा कि वो इस ख़बर से हैरान हैं. उन्होंने कहा, ''मैं बहुत हैरान और खुश हूं. मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. मेरी बहन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं सकता.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
सुष्मिता और ललित मोदी के पुराने रिश्ते
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं. उन्होंने शादी नहीं की है और दो बच्चियों को गोद लिया है.
सुष्मिता का कुछ महीनों पहले रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ था. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेकअप की जानकारी दी थी. रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे थे और उनका अफ़ेयर कुछ सालों तक चला.
सुष्मिता सेन की डायरेक्टर मुद्दसर अजीज़, अभिनेता रणदीप हुड्डा, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, कारोबारी संजय नारंग और निर्देशक विक्रम भट्ट से भी रिश्तों की चर्चा रही है.

इमेज स्रोत, Yogen Shah/The India Today Group via Getty Images
वहीं, सुष्मिता सेन से उम्र में 10 साल बड़े ललित मोदी की पत्नी मिनाल मोदी की 2018 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. उनके तीन बच्चे हैं.
ललित मोदी एक बड़े भारतीय कारोबारी भी हैं. लेकिन, भारत में उन पर चल रहे मामलों के चलते वो एक लंबे वक़्त से लंदन में आत्मनिर्वासित होकर रह रहे हैं. मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमतताओं के आरोप है जिनका वह हमेशा खंडन करते रहे हैं.
ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी और पहले तीन सीज़न में इसके कमिश्नर रहे.
लीग के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और दो नई टीमों की नीलामी के दौरान ग़लत तरीक़े अपनाने के आरोप में आईपीएल 2010 के आयोजन के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















