महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश से बाढ़, 24 घंटों में सात लोगों की मौत

महाराष्ट्र और गुजरात में ज़बरदस्त बारिश ने भारी तबाही मचाई है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले चार दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं.
गुजरात में भारी बारिश से पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो चुकी है
महाराष्ट्र में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सात जिलों में रेड अलर्ट और छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेलंगाना में जारी मूसलाधार बारिश को देखते हुए तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
मूसलाधार बारिश से गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. दक्षिण गुजरात, खास तौर पर वलसाड, नर्मदा और छोटा उदयपुर में बहुत ज़्यादा बारिश हुई है.
शहरों और गांवों में पानी घुस गया है. हालात अभी भी गंभीर हैं.
गुजरात में कई जगह पानी घुसा, दस हज़ार लोगों को निकाला गया
गुजरात के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्य भर में मूसलाधार बारिश से बने हालात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "राज्य के भरूच, छोटा उदेपुर, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड में रेड अलर्ट घोषित किया गया है."
राज्य भर में भारी बारिश के बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटों में, शुक्रवार शाम 4 बजे तक नर्मदा जिले के दडियापाड़ा में 442 मिमी, सूरत के उमरपाड़ा में 345 मिमी और नर्मदा के तिलकवाड़ा में 270 मिमी बारिश हुई. "
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य भर से कुल 10,674 लोगों को निकाला गया. इनमें से 6,853 बारिश धीमी होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं.
राज्य में एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की कुल 18-18 टीमों को तैनात किया गया है. जो समय-समय पर नागरिकों की दुर्दशा में प्रशासन के समन्वय से लोगों की मदद कर रहा है.

पीएम ने अमित शाह और गुजरात के सीएम से बात की
पिछले चार दिनों में भारी बारिश के कारण गुजरात के ज़्यादातर बांधों में लबालब पानी भरा है. इनमें से कुछ बांधों से पानी छोड़ा गया है.
आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
गोधरा रेलवे स्टेशन पर घुटने तक पानी भर जाने से मुंबई-दिल्ली रेल सेवा प्रभावित हुई है.
पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ स्थिति पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

इमेज स्रोत, PRAVEEN THACKREY
महाराष्ट्र में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सात जिलों में रेड अलर्ट और छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गढ़चिरौली, रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, नासिक, पुणे और कोल्हापुर जिलों में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, सिंधुदुर्ग, सतारा, औरंगाबाद और चंद्रपुर जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश से नुकसान
अमरावती संभाग में पिछले 30 दिनों में बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
मूसलाधार बारिश ने हज़ारों घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
नासिक के सप्तश्रृंगी किले में बारिश के पानी का बहाव तेज हो गया और 7 श्रद्धालु घायल हो गए.
पालघर में जवाहर और मोखाड़ा जैसे दूरदराज़ के इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है.
वंगानी नदी में बाढ़ के कारण जवाहर तालुका के कुछ गांव कट गए हैं.

इमेज स्रोत, PRAVEEN THACKREY
स्कूल बंद
ज़िला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण नासिक में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. नासिक में पहली से 12वीं तक के स्कूल 11 जुलाई से बंद हैं नासिक और आसपास के इलाकों में बांधों में पानी भर गया है.
प्रशासन के अनुसार गंगापुर बांध का जल संग्रहण अभी 66 फीसदी है, जबकि बांध से 10075 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
मुंबई में लगातार तीन दिन बारिश
मुंबई के उपनगरों और शहरों में भारी बारिश जारी है. सायन, माटुंगा, अंधेरी, कुर्ला जैसे निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. साथ ही बारिश की वजह से मुंबई में भीषण जाम लग गया है.
सेंट्रल, वेस्ट और हार्बर रूट पर ट्रेनें चल रही हैं लेकिन बारिश के पानी और पटरियों पर कचरा होने के कारण देरी से चल रही हैं.
आज (12 जुलाई) से अगले तीन दिनों के लिए मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए मुंबई में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
गढ़चिरौली में बाढ़ की स्थिति
विदर्भ के गढ़चिरौली ज़िले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (11 जुलाई) को क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए गढ़चिरौली का दौरा किया.

उत्तरी महाराष्ट्र में भी बारिश हुई है.
नासिक में अगले 4 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
नासिक शहर में पूरा रामकुंड क्षेत्र पानी में डूबा है, जबकि पूरे जिले में व्यवस्थाएं अलर्ट हैं, 7 छोटे पुल पानी में डूबे हैं और 12 गांव कट गए हैं.
पनगंगा उमड़ रही है...
हिंगोली जिले के नांदेड़ में लगातार हो रही बारिश से पनगंगा नदी उफान पर है. इसी के चलते इस मौसम में पहली बार पांगंगा नदी पर सहस्त्रकुंड में जलप्रपात उमड़ रहा है. नंदुरबार जिले में आधी रात से बारिश शुरू हो गई है.
अक्कलकुवा तालुका के वडफली स्थित आश्रम स्कूल में नदी का पानी घुस गया है और कई छात्रों को रस्सियों की मदद से पानी से बाहर निकाल कर दूसरी जगह ले जाया गया है.
नंदुरबार के अक्कलकुवा तालुका के वडफली में भारी बारिश के कारण देवा नदी उफान पर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आश्रम विद्यालय परिसर में अत्यधिक पानी घुस जाने के कारण छात्रों को फौरन रस्सियों के सहारे पानी से बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में स्थानांतरित कर दिया गया जबकि कुछ छात्र विद्यालय की तीसरी मंजिल पर ठहरे हुए हैं.
नंदुराबार में धडगांव और अक्कलकुवा तालुका बहुत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र हैं और मानसून के दौरान इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी अधिक होती है.
तेलंगाना में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भद्राचलम के उप कलेक्टर ने गोदावारी नदी में बाढ़ आने की चेतावनी दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















