भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बुरी ख़बर, घाटे की खाई हुई गहरी- प्रेस रिव्यू

अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत का व्यापार घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. व्यापार घाटा का मतलब है कि आप अपनी ज़रूरत के सामान ख़रीद ज़्यादा रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ बना नहीं रहे हैं, जिन्हें दूसरे देश ख़रीदना चाह रहे हों.

यानी आयात ज़्यादा कर रहे हैं और निर्यात कम. इसका मतलब यह हुआ कि विदेशी मुद्रा भंडार भरने की तुलना में ख़ाली ज़्यादा हो रहा है और यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू की ख़बर के अनुसार, भारत का निर्यात जून महीने में 16.8% बढ़ा है जबकि आयात में 51% की बढ़ोतरी हुई है. आज के प्रेस रिव्यू में पहली ख़बर यही पढ़िए.

जून महीने में भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़कर 25.63 अरब डॉलर हो गया है. जून महीने में भारत का आयात 51% बढ़कर 63.6 अरब डॉलर हो गया है. वहीं भारत के निर्यात में 16.8% की बढ़ोतरी हुई है.

पिछले महीने भारत का निर्यात क़रीब 38 अरब डॉलर बढ़ा है. भारत का कोयला आयात तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ा है. वहीं सोने के आयात में 169% की बढ़ोतरी हुई है और यह आँकड़ा 2.6 अरब डॉलर पार कर गया है. पेट्रोलियम के आयात में भी 94.2% की बढ़ोतरी हुई है.

अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, Getty Images

जून में ग़ैर-पेट्रोलियम आयात का हिस्सा 42.84 अरब डॉलर है और इसमें 36.4% की वृद्धि हुई है. दूसरी तरफ़ चांदी और अन्य महंगे धातुओं के आयात में भी 31.7% की बढ़ोतरी हुई है.

आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने द हिन्दू से कहा, ''सोने के आयात में अपेक्षित कमी के बावजूद मर्चेंडाइज व्यापार घाटा निराश करने वाला है. चालू खाता घाटा 2022-23 की पहली तिमाही में दोगुने से भी ज़्यादा 30 अरब डॉलर हो गया है. इससे पहले की तिमाही में यह घाटा 13 अरब डॉलर था.'' भारत के टॉप के 10 निर्यात होने वाले उत्पादों में गिरावट आई है.

पिछले साल इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात में सबसे अहम योगदान था और इसमें 1.6% की गिरावट आई है. ड्रग्स और फार्मा उत्पाद के निर्यात में भी 1.3% की कमी आई है. कॉटन और हैंडलूम उत्पाद के निर्यात में 22.5% की गिरावट आई है. इसके साथ ही प्लास्टिक और लिनोलियम के निर्यात में भी 23.2% की गिरावट आई है.

भारतीय अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, Getty Images

रेटिंग फ़र्म आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने द हिन्दू से कहा, ''2021 में सोने के आयात में आई बढ़ोतरी 2020 की दबी हुई मांग के कारण थी. हम उम्मीद करते हैं कि इस कैलेंडर इयर में 30-35 अरब डॉलर तक सीमित हो जाएंगे. सोने की मांग में कमी कोरोना की तीसरी लहर और उससे संबंधित पाबंदियों के कारण थी. सोने के आयात में आई कमी के कारण ही पिछले पाँच महीनों में व्यापार घाटा सबसे निचले स्तर 17.4 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. लेकिन अब सोने की मांग फिर से बढ़ रही है.''

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने अनुसार, जनवरी महीने में भारत के सर्विस सेक्टर का निर्यात 26.91 अरब डॉलर का रहा था जो कि पिछले साल की तुलना में 55% ज़्यादा था और जनवरी 2020 की तुलना में 46.6% ज़्यादा है. सर्विस सेक्टर में निर्यात 15.8 अरब डॉलर से साल दर साल 60.3% बढ़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमन्ना है कि भारत की अर्थव्यवस्था का आकार पाँच ट्रिलियन डॉलर का हो जाए. 4.97 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर और जर्मनी 3.99 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है. अगर मोदी के पाँच ट्रिलियन डॉलर का सपना पूरा हो जाता है तो भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा लेकिन यह इतना आसान नहीं है. भारत अभी 2.73 ट्रिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर है.

भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

ग्राहकों से सर्विस चार्ज नहीं ले सकेंगे होटल और रेस्तरां

हिन्दी अख़बार दैनिक भास्कर ने पहले पन्ने पर ख़बर लगाई है कि होटल और रेस्तरां ग्राहकों से अब सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे. सर्विस चार्ज को लेकर बढ़ती शिकायतों के बीच सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने अनुचित व्यापार व्यवहार और सर्विस चार्ज लगाने के संबंध में उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.

इसके मुताबिक़ होटल या रेस्तरां खाने के बिल में डिफॉल्ट रूप से सर्विस चार्ज नहीं जोड़ेंगे. किसी अन्य मद में भी सर्विस चार्ज की वसूली नहीं की जा सकेगी. इसमें कहा गया है कि कोई भी होटल या रेस्तरां ग्राहक को सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता.

ग्राहक को स्पष्ट रूप से बताना होगा कि सर्विस चार्ज स्वैच्छिक, वैकल्पिक और ग्राहक के विवेक पर रहेगा. सर्विस चार्ज के कलेक्शन के आधार पर ग्राहकों पर सेवा के प्रावधान और प्रवेश को लेकर किसी तरह पाबंदी नहीं लगाई जा सकेगी.

गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि होटल और रेस्तरां खाने के बिल के साथ सर्विस चार्ज जोड़कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर नहीं वसूल सकते. यदि कोई होटल या रेस्तरां इसका उल्लंघन करते हुए सेवा शुल्क लगाता है, तो ग्राहक इसे बिल राशि से हटाने का अनुरोध कर सकता है.

लालू यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

गिरने के बाद लालू यादव आईसीयू में भर्ती

कोलकाता से प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी दैनिक टेलिग्राफ़ के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार की सुबह बेहोशी की हालत में गिर गए थे.

उन्हें अब अस्पताल में भर्ती किया गया है. इससे पहले वह पटना स्थित अपने आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे. उनका दाहिना कंधा फ्रैक्चर हुआ है और कमर में भी चोट आई है. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती किया है.

पारस पटना का निजी अस्पताल है. बाद में उन्हें आईसीयू में रखा गया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी अस्पताल में हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता की सेहत को डॉक्टरों ने स्थिर बताया है. पिछले कुछ सालों से 75 साल के लालू यादव सेहत की कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. वह मधुमेह पीड़ित हैं और साथ में उच्च रक्त चाप से भी जूझ रहे हैं.

इसके अलावा लो इम्युनिटी, इनलार्ज प्रॉस्टेट के साथ किडनी और दिल की बीमारी से भी जूझ रहे हैं. लालू यादव को इसी महीने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ले जाने की तैयारी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)