गुजरात में नफ़ीसा की आत्महत्या का प्रेम प्रसंग से क्या है कनेक्शन

नफ़ीसा शेख ने आत्महत्या कर ली थी

इमेज स्रोत, BHARGAV PARIKH

    • Author, भार्गव पारीख
    • पदनाम, बीबीसी गुजराती के लिए

"मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दिया और तुमने मुझे धोखा दिया."

"अब मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं है. मुझे मौत से प्यार है. मुझे धोखा देने के लिए अल्लाह तुम्हें माफ़ नहीं करेंगे.''

ये शब्द हैं वडोदरा की रहने वाली नफ़ीसा के जिन्होंने 21 जून को आत्महत्या कर ली थी.

अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर आत्महत्या करने वाली आयशा बानो की तरह, नफ़ीसा ने आत्महत्या करने से पहले अपने दुखों को बताते हुए फ़ोन पर एक वीडियो बनाया था.

आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

पिछले साल ख़ुदकुशी करने वाली आयशा की तरह नफ़ीसा का भी वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक़ वडोदरा की नफ़ीसा ने 21 जून को आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

स्थानीय पुलिस ने बताया, "नूरजहां पार्क में अपनी दोस्त शबनम के साथ रहने वाली 25 साल की नफ़ीसा खोखर ने 21 तारीख को आत्महत्या कर ली. उसने कोई कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था लेकिन अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर युवाओं को संबोधित करते हुए वीडियो ज़रूर मिला है."

तनाव में महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

संक्षेप में: नफ़ीसा का प्रेम प्रसंग और आत्महत्या

  • पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय नफ़ीसा ने 21 जून को आत्महत्या कर ली थी
  • वडोदरा पुलिस ने नफ़ीसा के फ़ोन पर मिले आत्महत्या से पहले के वीडियो की जांच शुरू कर दी है
  • नफ़ीसा का रमीज़ शेख नामक युवक से अफ़ेयर चल रहा था
  • नफ़ीसा के परिवार के मुताबिक़ दोनों की शादी होनी थी लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी जिससे नफ़ीसा दुखी हो गई थी
  • पुलिस के मुताबिक़ इससे पहले नफ़ीसा ने खुदकुशी का प्रयास किया था.

लिव-इन रिलेशनशिप में थीं नफ़ीसा

नफ़ीसा और रमीज़ शेख

इमेज स्रोत, BHARGAV PARIKH

इमेज कैप्शन, नफ़ीसा और रमीज़ शेख

25 साल की नफ़ीसा खोखर और अहमदाबाद के रहने वाले रमीज़ शेख की मुलाक़ात सोशल मीडिया पर हुई थी.

पहले तो दोनों में प्यार हुआ और जल्द ही दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

नफ़ीसा ने अपना घर छोड़ दिया और अपनी दोस्त शबनम शेख के साथ वडोदरा के नूरजहां पार्क में किराए पर रहने लगी.

बीबीसी गुजराती से बात करते हुए नफ़ीसा की दोस्त शबनम ने कहा, ''नफ़ीसा को सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के रमीज़ शेख से प्यार हो गया था."

नफ़ीसा की माँ का देहांत काफ़ी समय पहले हो गया था और उसके बाद से उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार में पिता के अलावा नफ़ीसा समेत पाँच भाई-बहन हैं.

शबनम कहती हैं, ''नफ़ीसा को रमीज़ शेख से गहरा प्यार था. वह अपना घर छोड़ चुकी थी. नफ़ीसा ख़ुद काम कर रही थी और रमीज़ उससे मिलने वडोदरा आते थे और नफ़ीसा भी उससे मिलने अहमदाबाद जाती थी.''

"नफ़ीसा और रमीज़ की शादी होनी थी और इसके लिए रमीज़ का परिवार वडोदरा आया और नफ़ीसा से मिला."

शबनम के मुताबिक़, ''पाँच महीने पहले दोनों के बीच कुछ अनबन हो जाने के बाद रमीज़ ने नफ़ीसा का फ़ोन उठाना बंद कर दिया, जिससे नफ़ीसा काफ़ी दुखी हो गई.''

"नफ़ीसा ने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच अनबन किस वजह से हुई. क़रीब चार दिन पहले अहमदाबाद से लौटने पर वे काफ़ी परेशान थी और फिर 20 जून की देर रात उसने आत्महत्या कर ली."

क्या कहता है नफ़ीसा का परिवार?

नफ़ीसा ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था

इमेज स्रोत, BHARGAV PARIKH

इमेज कैप्शन, नफ़ीसा ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था

नफ़ीसा का परिवार वडोदरा के तंदारदा इलाक़े में रहता है. बीबीसी गुजराती से बात करते हुए उनके छोटे भाई शोएब खोखर ने अपनी बहन की आत्महत्या के लिए अहमदाबाद के दानिलिमडा निवासी रमीज़ शेख को ज़िम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, "रमीज़ भी वडोदरा आता था और नफ़ीसा के साथ रहने लगा था. हम नहीं जानते कि रमीज़ शेख क्या करता है क्योंकि नफ़ीसा अलग रहने लगी थी."

"रमीज़ शेख ने नफ़ीसा से शादी के बारे में बात की थी और सभी जानते थे कि दोनों के बीच एक रिश्ता है. रमीज़ का बड़ा भाई नाज़िम शेख परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी शादी के बारे में बात करने के लिए वडोदरा आया था. लेकिन जब मेरी बहन शादी के लिए अहमदाबाद गई, तो उसे घर से निकाल दिया था."

शोएब कहते हैं कि तब भी नफ़ीसा ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

"जब नफ़ीसा अहमदाबाद में रमीज़ से मिलने गई, तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसे यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि रमीज़ घर पर नहीं है, जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई थी."

"नफ़ीसा ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने एक बार अहमदाबाद में भी कोशिश की. हमने अहमदाबाद साबरमती रिवरफ्रंट पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ."

बीबीसी गुजराती ने अहमदाबाद रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन से संपर्क किया लेकिन पीएसओ उषा पटेल ने इस मामले में कोई भी विवरण देने से इनकार कर दिया.

परेशान महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने केवल इतना बताया, "नूरजहां पार्क में अपने दोस्त शबनम के साथ रहने वाली 25 साल की नफ़ीसा खोखर ने 21 तारीख को आत्महत्या कर ली. मुझे अहमदाबाद रिवरफ्रंट से युवाओं को संबोधित करते हुए वीडियो मिले हैं."

वडोदरा पुलिस के एसीपी एके राजगोर ने कहा, "रिश्तेदारों से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला कि नफ़ीसा लंबे समय से उदास थी. उसने अहमदाबाद में भी आत्महत्या का प्रयास किया था."

"वीडियो में, नफ़ीसा कहती है कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है. वह कहते हैं कि रमीज़ ने फ़ोन काट दिया है और उसके परिवार के सदस्यों ने अनुमति नहीं दी है. मुझे धोखा दिया गया है. "

वडोदरा पुलिस के मुताबिक़ उनकी एक टीम अहमदाबाद पुलिस से तालमेल स्थापित करने अहमदाबाद गई है.

पुलिस ने कहा कि नफ़ीसा के व्हाट्सएप चैट, संदेशों और इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलों की भी जांच कर रही है जिनसे महत्वपूर्ण सुराग मिले थे, लेकिन विवरण की जानकारी नहीं दी जा सकती क्योंकि जांच अभी भी जारी है.

वडोदरा पुलिस के एसीपी एके राजगोर ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में अभियुक्त को पकड़ लिया जाएगा, "हमने अहमदाबाद पुलिस की मदद के लिए तकनीकी और मानव खुफिया को तैनात किया है."

परेशान महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी गुजराती ने दानिलिमडा इलाके में रमीज़ शेख और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके परिवार से संपर्क नहीं हो सका.

रमीज़ शेख के भाई नाज़िम शेख के दोस्त सफी शेख ने बीबीसी गुजराती को बताया, 'नाज़िम ने एक बार जो कहा था, उसके मुताबिक खोखर ओबीसी में आते हैं, जबकि मुस्लिमों में शेख को ऊंची जाति का माना जाता है. मुझे इस बारे में इससे ज़्यादा कुछ नहीं पता.'

अहमदाबाद में 26 फरवरी 2021 को आयशा नाम की युवती ने आत्महत्या करने से पहले ऐसा ही वीडियो बनाया था. उस मामले में उसके पति आरिफ़ ख़ान को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

क्या कहते हैं मनोचिकित्सक?

बीबीसी गुजराती से बात करते हुए मनोचिकित्सक डॉ ज्योतिक भचेच ने कहा, "इस तरह के आत्महत्या के मामले परोक्ष रूप से उन लोगों को प्रेरित करते हैं जो अपने व्यक्तिगत संबंधों में तनाव का अनुभव कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं दुखद हैं. मानसिक रूप से तनाव महसूस करने वाले लोगों की मदद करनी चाहिए."

भचेच कहते हैं, "आयशा हो या नफ़ीसा, ऐसे लोगों में आत्महत्या की कमी होती है. ऐसी परिस्थितियों में विशेषज्ञों से मदद लेनी चाहिए. पारंपरिक लोगों को जितनी पारंपरिक सलाह मिलती है, वे उतने ही भ्रमित होते जाते हैं. वे अपनी समस्या के बारे में बात करना बंद कर देते हैं."

भचेच कहते हैं, "ऐसे लोगों को बिना किसी सलाह के शांति के साथ नरमी से सुना जाए, तो आत्महत्या के मामलों को रोका जा सकता है क्योंकि आत्महत्या के विचार ज़्यादातर अस्थायी आवेग होते हैं."

लाईन

महत्वपूर्ण जानकारी-

मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820

हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)